वाराणासी में हाइवे का हिस्सा 20 फीट धंसा, मंडी में लैंडस्लाइड 11 मृत, गुजरात के बनासकांठा में भारी बारिश

वाराणासी में हाइवे का हिस्सा 20 फीट धंसा, मंडी में लैंडस्लाइड 11 मृत, गुजरात के बनासकांठा में भारी बारिश

प्रेषित समय :15:05:08 PM / Thu, Jul 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. देश के ज्यादातर राज्यों में आज भी तेज बारिश का दौर जारी है. हिमाचल में बाढ़-बारिश से हालात खराब हैं. अब तक मंडी में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 11 की मौत हो चुकी है. वहीं गुजरात के बनासकांठा में पिछले 24 घंटों में 8 इंच बारिश हुई. इससे कई इलाकों में पानी भर गया. उत्तराखंड में कई जगहों पर लैंडस्लाइड हुई. पहाड़ों का मलबा सड़कों पर आ गया.

हिमाचल के मंडी जिले में बादल फटने व बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. अब भी 34 लोग लापता हैं. इधर राज्य में इस मानसून में मरने वालों का आंकड़ा 52 से ज्यादा हो गया है. खराब मौसम के चलते राहत कार्य में दिक्कत आ सकती है, क्योंकि मौसम विभाग ने कई जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. राज्य में भारी बारिश के कारण 245 सड़कें बंद हैं. 918 ट्रांसफॉर्मर खराब हो चुके हैं, 148 घरों को नुकसान पहुंचा. अकेले मंडी में 151 सड़कें बंद हैं और 370 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. 162 मवेशियों की मौत हुई है. मंडी जिले में बादल फटने और बाढ़ की वजह से कई लोग बेघर हो गए हैं. ये लोग सामूहिक रूप से अपनी जरूरत के सामानों को एकत्रित कर इस्तेमाल कर रहे हैं.

उत्तराखंड में लैंडस्लाइड, श्रद्धालु फंसे

राज्य में देहरादून, टिहरी, नैनीताल व चंपावत जिले में आज भी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में बिजली चमकने के साथ तेज बारिश की संभावना है. उधर केदारनाथ मार्ग पर सोनप्रयाग के पास लैंडस्लाइड हुई और रास्ता बंद हो गया. इस दौरान 40 श्रद्धालु फंस गए.  

यूपी में भारी बारिश का अलर्ट-

मौसम विभाग ने यूपी में आज भी 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. 30 जिलों में गरज.चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. बारिश से प्रयागराज में गंगा और यमुना का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. गंगा खतरे के निशान 84.73 मीटर से 8 मीटर नीचे बह रही है. वाराणसी में आज सुबह गिलट बाजार पुलिस चौकी के सामने 20 फीट हाईवे धंस गया. जिसमें एक व्यक्ति गिर गया. दो दिन पहले इसी जगह बस भी धंसी थी.

गुजरात के बनासकांठा में 8.6 इंच बारिश, कई घर डूबे

मौसम विभाग ने गुजरात में 7 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है. पिछले 24 घंटे में राज्य के 162 तालुकों में बारिश हुई. सबसे ज्यादा 8.6 इंच बारिश बनासकांठा के वडगाम में दर्ज की गई. पाटन और मेहसाणा जिलों में आज सुबह 7 बजे से 10 बजे तक 61 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली. यहां भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. कलेक्टर ने आज प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी कर दी है.

अजमेर दरगाह के बरामदे की छत गिरी-

मौसम विभाग ने आज राजस्थान-मध्य प्रदेश सहित 11 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. राजस्थान में पिछले 4 दिन से बारिश का दौर जारी है.  भारी बारिश के बाद अजमेर शरीफ दरगाह परिसर में 2 फीट पानी भर गया. वहीं  भारी बारिश के दौरान दरगाह परिसर में बने बरामदे की छत का एक हिस्सा भी ढह गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-