बीसीसीआई का बांग्लादेश क्रिकेट दौरे पर एक्शन, हिंदुओं पर अत्याचार बना कारण

बीसीसीआई का बांग्लादेश क्रिकेट दौरे पर एक्शन

प्रेषित समय :14:50:36 PM / Fri, Jul 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली.भारत और बांग्लादेश के बीच बिगड़ते राजनयिक संबंधों को इस सीरीज को स्थगित करने का कारण बताया जा रहा है. सीरीज के रद्द या स्थगित होने का सबसे बड़ा संकेत यह है कि बीसीबी ने दौरे के मीडिया अधिकारों की बिक्री को रोक दिया है.

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के समापन के बाद,भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी थी. अब ये रिपोर्ट्स आ रहे हैं कि भारत का बांग्लादेश दौरा रद्द कर दिया गया है. इसके पीछे मुख्य कारण देश में हो रहे हिंसक प्रदर्शन, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए और देश भर में अशांति फैल गई. इसके बाद से बड़े पैमाने पर हिंदुओं पर अत्याचार की खबरें हैं. भारतीय फैशन

भारत और बांग्लादेश के बीच बिगड़ते राजनयिक संबंधों को इस सीरीज को स्थगित करने का कारण बताया जा रहा है. सीरीज के रद्द या स्थगित होने का सबसे बड़ा संकेत यह है कि बीसीबी ने दौरे के मीडिया अधिकारों की बिक्री को रोक दिया है. इसके लिए बोली 7 जुलाई को लगाई जानी थी, जबकि वित्तीय बोली 10 जुलाई को लगाई जानी थी.

क्रिकबज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत का अगस्त में होने वाला बांग्लादेश दौरा रद्द हो चुका है. हालांकि इसको लेकर दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में माहौल भारतीय टीम को बांग्लादेश भेजने के पक्ष में नहीं है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-