जबलपुर. एमपी के जबलपुर में भूसे से भरा ट्रक व गैस सिलेंडर से भरा एक अन्य ट्रक एक पुल में आये तेज बहाव में बह गया. यह घटना शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर बरेला थानान्तर्गत सलैया ग्राम के पास की है. गनीमत रही कि ड्राइवर और क्लीनर वक्त रहते कूद गए.
घटना की जानकारी लगते ही बरेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. प्रशासन अब क्रेन की मदद से ट्रक को बाहर निकालने की तैयारी कर रही थी. हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन मामला गंभीर है, क्योंकि ट्रक में घरेलू गैस सिलेंडर भरे हुए थे.
ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर को रोका, लेकिन नहीं माना
हादसा सुबह करीब 11:30 बजे हुआ. ट्रक जबलपुर से बरेला होते हुए कुंडम की ओर जा रहा था. जब वह ग्राम सलैया के पास पहुंचा, तो पुल पर पानी भरा हुआ था. वहां मौजूद ग्रामीणों ने ट्रक ड्राइवर को पुल पार करने से मना किया, लेकिन ड्राइवर ने ग्रामीणों की बात अनसुनी कर दी. वह ट्रक लेकर पानी में उतर गया. जैसे ही ट्रक पुल के बीच पहुंचा, तेज बहाव में फंस गया और धीरे-धीरे बहने लगा. स्थिति को भांपते हुए चालक और क्लीनर ट्रक से कूद गए. दोनों किसी तरह किनारे आ गए और सुरक्षित हैं.
पहले भूसे से भरा ट्रक बहा था, दोनों की तलाश
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि गैस सिलेंडर से भरे ट्रक से पहले एक और ट्रक बहा था, जो भूसे से भरा हुआ था. पुलिस और प्रशासन दोनों ट्रकों की तलाश में जुटे हैं. एएसपी के मुताबिक, गनीमत रही कि सिलेंडरों में कोई रिसाव या ब्लास्ट जैसी स्थिति नहीं बनी. ग्रामीणों ने बताया कि अगर यही घटना सामान्य दिनों में होती, तो आसपास के लोग सिलेंडरों को लूट लेते. फिलहाल बरेला थाना पुलिस की निगरानी में राहत कार्य जारी है. पुल पर पानी कम होने के बाद क्रेन से ट्रक को बाहर निकाला जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-