भारी बारिश से नर्मदा नदी में उफान, जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे बंद, दोनों ओर वाहनों की लगी कतार

भारी बारिश से नर्मदा नदी में उफान, जबलपुर-अमरकंटक नेशनल हाईवे बंद

प्रेषित समय :16:53:30 PM / Fri, Jul 4th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. एमपी के पूर्वी क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान हो रही भारी बारिश से जबलपुर-अमरकंटक हाईवे बंद हो गया है. हाईवे पर आने वाले नाले उफान पर हैं. नर्मदा नदी के किनारे बने मंदिर पानी में डूब गए हैं. टीकमगढ़ में 8 घंटे में 6 इंच बारिश से हालत बिगड़ गई है. गुना की सड़कों पर तीन फीट पानी भर गया है.

डिंडौरी में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है. नदी-नाले उफान पर हैं. डिंडोरी में 24 घंटे में 7 इंच बारिश हुई है, यहां सड़कों पर दो फीट से ज्यादा पानी भरा हुआ है. डिंडौरी में नर्मदा ब्रिज तक पानी पहुंच गया है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है. मंडला में भी नर्मदा नदी पर बने ब्रिज पर खतरे के निशान तक पानी पहुंच गया है. एहतियात बरतते हुए पुलिस की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-