कन्या राशि:- आप अपना मूड बदलने के लिए सामाजिक मेलजोल का सहारा ले सकते हैं. परिवार के किसी विवाद में आप खुद सीधे ना पड़ें. इस मामले में भाई-बुंधओं और बड़ों की राय से आगे बढ़ें. मन में सकारात्मक विचार बनाए रखना अच्छा होगा. इसका लाभ भी मिलेगा. नए उत्साह व कार्य क्षमता की अनुभूति करेंगे, कल्पनाएं अपनी सार्थकता हेतु उद्वेलित करेंगी. घर में कुछ बदलाव के चलते आत्मीय जनों के साथ अनबन हो सकती है. आप कम समय में अधिक काम करने में कामयाब हो सकते हैं क्योंकि इस समय आपकी हिम्मत और पुरूषार्थ शक्ति बढ़ी हुई रहेगी.
प्यार के विषय में:- आपका अपने जीवनसाथी के साथ तनावपूर्ण संबंध रह सकता है.
करियर के विषय में:- आप अपने व्यवसाय में खुद को दूसरों के मुकाबले एक कदम आगे पाएंगे.
हेल्थ के विषय में:- आपका स्वास्थ्य ठीक ठाक रहेगा.
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया जी से सीधे संपर्क करें सम्पर्क सूत्र:- 7879372913
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-