चातुर्मास में तुलसी से जुड़े करें ये उपाय, घर की दरिद्रता होगी दूर

चातुर्मास में तुलसी से जुड़े करें ये उपाय, घर की दरिद्रता होगी दूर

प्रेषित समय :23:07:30 PM / Mon, Jul 7th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

देव शयनी एकादशी से चातुर्मास की शुरुआत हो चुकी है. यह वह समय है, जब भगवान विष्णु चार महीने के लिए योगनिद्रा में चले जाते हैं. इस दौरान कोई भी शुभ काम जैसे कि विवाह, मुंडन या गृह प्रवेश आदि नहीं किए जाते हैं, लेकिन यह समय साधना और पूजा-पाठ के लिए बहुत शुभ माना जाता है.

*नियमित तुलसी पूजा -*
चातुर्मास के दौरान प्रतिदिन सुबह स्नान के बाद तुलसी को जल चढ़ाएं और शाम को तुलसी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं. दीपक जलाते समय 'ॐ नमो: भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करें. इस उपाय को करने से घर में सुख-शांति और समृद्धि आती है.

तुलसी विवाह का संकल्प - अगर आपने अभी तक तुलसी विवाह नहीं किया है या करने का विचार कर रहे हैं, तो चातुर्मास में तुलसी विवाह का संकल्प लें और देवउठनी एकादशी पर इसे पूरा करें. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

घर में तुलसी का पौधा लगाएं - अगर आपके घर में तुलसी का पौधा नहीं है, तो चातुर्मास के दौरान इसे लगाना बहुत शुभ माना जाता है. तुलसी का पौधा नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और जीवन में सकारात्मकता लाता है.
तुलसी के पत्ते का दान - अगर हो, पाए तो चातुर्मास के दौरान तुलसी के कुछ पत्ते तोड़कर भगवान विष्णु के मंदिर में अर्पित करें या किसी ब्राह्मण को दान करें. ऐसा करने से देवी महालक्ष्मी खुश होती हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-