पंजाब : जालंधर के थाने के अंदर मिली कबड्डी खिलाड़ी की सड़ी-गली लाश, तीन दिनों से था लापता

पंजाब : जालंधर के थाने के अंदर मिली कबड्डी खिलाड़ी की सड़ी-गली लाश, तीन दिनों से था लापता

प्रेषित समय :13:14:08 PM / Tue, Jul 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जालंधर. जालंधर के शाहकोट थाना परिसर में तीन दिन पुराना युवक का सड़ा-गला शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक की पहचान गुरभेज सिंह के रूप में हुई है, जो एक पूर्व कबड्डी खिलाड़ी था और हाल ही में थाने में चाय-पानी की व्यवस्था संभाल रहा था.

शुक्रवार को गुरभेज रोज़ की तरह थाने आया लेकिन इसके बाद उसका कोई अता-पता नहीं चला। परिजन ढूंढते रहे, लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं मिला। और फिर रविवार रात अचानक थाना परिसर में दुर्गंध फैलने लगी। जब पुलिसकर्मी छत पर पहुंचे, तो वहां एक कमरे में गुरभेज का शव मिला जो बुरी तरह सड़ चुका था।

शाहकोट के एसएचओ बलविंदर सिंह भुल्लर का कहना है कि यह कमरा कम इस्तेमाल होता है। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण जहरीले कीड़े के काटने की आशंका जताई जा रही है लेकिन असली कारण पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आएगा।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-