Aaj Ka Din: 9 जुलाई 2025, इस वर्ष श्रावण मास!

Aaj Ka Din: 9 जुलाई 2025, इस वर्ष श्रावण मास!

प्रेषित समय :22:32:04 PM / Tue, Jul 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर (व्हाट्सएप- 8302755688)
* श्रावण मास के समय को लेकर देश में मतैक्य नहीं है, पूर्णिमान्त चक्र के अनुसार चन्द्र मास का प्रारम्भ पूर्णिमा से होता है और अमान्त चक्र के अनुसार चन्द्र मास का प्रारम्भ अमावस्या से होता है.
* उत्तर भारत के कई राज्यों- उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखण्ड, राजस्थान के लिए पूर्णिमान्त चक्र के अनुसार श्रावण मास 11 जुलाई 2025, शुक्रवार से शुरू है, लेकिन.... वागड़, गुजरात, आन्ध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, गोवा, कर्णाटक, तमिलनाडु राज्यों का श्रावण मास 25 जुलाई 2025, शुक्रवार से शुरू है.
श्रावण मास में तिथि आधारित उपवास के दिन....
शिवभक्त संपूर्ण श्रावण मास में व्रत रखते हैं, साथ ही, श्रावण मास में विविध व्रत, पूजा, अनुष्ठान आदि भी होते हैं.
शुक्ल प्रतिपदा - रोटक व्रत
शुक्ल द्वितीया - औदुम्बर व्रत
शुक्ल तृतीया - स्वर्ण गौरी व्रत, हरियाली तीज
शुक्ल चतुर्थी - दूर्वा गणपति व्रत
शुक्ल पंचमी - नाग पंचमी
शुक्ल षष्ठी - सुपोदान व्रत
शुक्ल सप्तमी - शीतला सप्तमी व्रत
शुक्ल अष्टमी - देवी पवित्ररोपण
शुक्ल नवमी - कुमारी व्रत
शुक्ल दशमी - आशा दशमी व्रत
शुक्ल एकादशी - श्रीधर व्रत, भगवान विष्णु एकादशी व्रत
शुक्ल द्वादशी - भगवान विष्णु पवित्ररोपण
शुक्ल त्रयोदशी - कामदेव षोडश पूजा
शुक्ल चतुर्दशी - शिव पूजा
पूर्णिमा - रक्षा बंधन, हयग्रीव जयन्ती, श्रावणी कर्म
कृष्ण तृतीया - कजरी तीज
कृष्ण चतुर्थी - संकट चतुर्थी व्रत, बहुला चतुर्थी
कृष्ण पञ्चमी - मानव कल्पादि व्रत
कृष्ण षष्ठी - बलराम जयन्ती
कृष्ण अष्टमी - कृष्ण जन्माष्टमी व्रत
कृष्ण चतुर्दशी - श्रावण शिवरात्रि व्रत
अमावस्या - पिठोर व्रत
श्री त्रिपुरा सुंदरी दैनिक धर्म-कर्म पंचांग-चौघड़िया : 9 जुलाई 2025
* आषाढ़ चौमासी चौदस
शक सम्वत 1947, विक्रम सम्वत 2082, अमान्त महीना आषाढ़, पूर्णिमान्त महीना आषाढ़, वार बुधवार, पक्ष शुक्ल, तिथि चतुर्दशी - 01:36, (10 जुलाई 2025) तक, नक्षत्र मूल - 04:50, (10 जुलाई 2025) तक, योग ब्रह्म - 22:09 तक, करण गर - 13:11 तक, द्वितीय करण वणिज - 01:36, (10 जुलाई 2025) तक, सूर्य राशि मिथुन, चन्द्र राशि धनु, राहुकाल 12:37 से 14:19, अभिजित मुहूर्त - नहीं है.
दैनिक चौघड़िया- 9 जुलाई 2025, बुधवार

लाभ - 05:52 से 07:34
अमृत - 07:34 से 09:15
काल - 09:15 से 10:56
शुभ - 10:56 से 12:37
रोग - 12:37 से 14:19
उद्वेग - 14:19 से 16:00
चर - 16:00 से 17:41
लाभ - 17:41 से 19:23
रात्रि का चौघड़िया
उद्वेग - 19:23 से 20:41
शुभ - 20:41 से 22:00
अमृत - 22:00 से 23:19
चर - 23:19 से 00:38
रोग - 00:38 से 01:56
काल - 01:56 से 03:15
लाभ - 03:15 से 04:34
उद्वेग - 04:34 से 05:53

* चौघडिय़ा का उपयोग कोई नया कार्य शुरू करने के लिए शुभ समय देखने के लिए किया जाता है.

* दिन का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्योदय से सूर्यास्त के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* रात का चौघडिय़ा- अपने शहर में सूर्यास्त से अगले दिन सूर्योदय के बीच के समय को बराबर आठ भागों में बांट लें और हर भाग का चौघडिय़ा देखें.
* अमृत, शुभ, लाभ और चर, इन चार चौघडिय़ाओं को अच्छा माना जाता है और शेष तीन चौघडिय़ाओं- रोग, काल और उद्वेग, को उपयुक्त नहीं माना जाता है.
* यहां दी जा रही जानकारियां संदर्भ हेतु हैं, विभिन्न पंचांगों, धर्मग्रथों से साभार ली गई है, स्थानीय समय, परंपराओं और धर्मगुरु-ज्योतिर्विद् के निर्देशानुसार इनका उपयोग कर सकते हैं, क्योंकि यहां दिया जा रहा समय अलग-अलग शहरों में स्थानीय समय के सापेक्ष थोड़ा अलग हो सकता है.

आज का राशिफल -
मेष राशि:- कार्यस्थल पर आ रही समस्या के निदान के लिए कार्यस्थल पर वास्तु अनुरूप परिवर्तन करें, तुरंत लाभ होगा.यात्रा के योग बन रहे हैं.बचकर नही रहने से किसी बहुत करीबी से शारीरिक मानसिक क्षति संभव है. परमार्थिक कार्यों में शामिल होंगे.

वृष राशि:- बेहतर उन्नति के लिए अपने व्यवहार और कार्य प्रणाली में बदलाव की जरूरत है. एक समय पर एक ही काम करें. अधिकारी वर्ग प्रभावित होगा. विद्युत उपकारण खरीद सकते हैं.

मिथुन राशि:- ग्रह अनुकूल है. आज के दिन आपके कार्यों में गती आयेगी. मन प्रसन्न रहेगा. प्रेम प्रसंगों में सफलता मिल सकती है. पारिवारिक सहयोग मिलेगा. समय रहते जरूरी कार्य पूर्ण करें.

कर्क राशि:- आपकी सफलता के पीछे आपके परिश्रम के साथ कई लोगों की दुवा भी है. स्वास्थ पर धन खर्च होगा. पारिवारिक आयोजन से दूरियां मिट सकती है. शत्रु वर्ग सक्रिय होगा.

सिंह राशि:- कानूनी अडचनें आ सकती है. किसी बात से बेचैन रहेंगे. तैल व्यापारी आज ज्यदा मुनाफा कमा सकेंगे. विदेश जाने के योग है. नया व्यपार शुरू हो पायेगा.

कन्या राशि:- जीवन बहुत छोटा है. समय रहते अपनी गलतियां सुधार लें. कई दिनों से अटके मसले आज सुलझ सकते हैं. किसी प्रभावकारी व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है.

तुला राशि:- चिंता त्यागें, जो होगा अच्छा होगा. व्यर्थ सोचना बंद करें. आपके वाक्चातुर्य से कार्य बन जाएंगे. आपके शत्रु नुक्सान पहुंचा सकते हैं, सतर्क रहें. हनुमान जी के सेवा से लाभ होगा.

वृश्चिक राशि:- पड़ोसियों से आज विवाद हो सकता है. स्वास्थ में सुधार के लिए डॉक्टर बदलना पड़ सकता है. मौज-मस्ती पर धन खर्च होगा. उपहार मिल सकते हैं. लोगों से संपर्क बढ़ेगा. वाहन सुख संभव है.

धनु राशि:- समय की अस्थिरता से परेशान रहेंगे. पारिवार में आई समस्या का निदान होगा. रंगमंच से जुड़े जातकों के मान में वृद्धि होगी. कार्यस्थल पर खुशनुमा माहौल रहेगा. धन प्राप्ति के योग हैं.

मकर राशि:- किसी अनजान पर भरोसा ना करें. आज भी कार्य पूरे नहीं हो पाएंगे. खान-पान पर पूर्ण नियंत्रण रखें. अकस्मात आये खर्च से बजट प्रभावित होगा. किसी से अकारण विवाद हो सकता है.

कुम्भ राशि:- व्यापारिक उन्नति के अवसर है. कार्यों में आ रही परेशानी से सहज ही निकल जाएंगे. बर्तन व्यापारियों के लिए समय उपयुक्त है. परोपकारी बनें.

मीन राशि:- धैर्य रखें, जल्दबाजी में नुकसान हो सकता है. कानूनी कार्यों में उलझ सकते हैं. मामूली बात पर विवाद संभव है. भाई-बहनों के साथ समय व्यतीत होगा.

 * आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ)  वाट्सएप नम्बर 7879372913

* यहां राशिफल चन्द्र के गोचर पर आधारित है, व्यक्तिगत जन्म के ग्रह और अन्य ग्रहों के गोचर के कारण शुभाशुभ परिणामों में कमी-वृद्धि संभव है, इसलिए अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.

palpalindia ये भी पढ़ें :-