मुंबई. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार 8 जुलाई को सेंसेक्स 270 अंक से ज्यादा चढ़कर 83,713 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में करीब 61 अंक की तेजी रही, ये 25,523 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 में तेजी रही. टाइटन का शेयर करीब 6 प्रतिशत से ज्यादा गिरा. कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर करीब 4 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ. जोमैटो, एशियन पेंट्स और एफएमसीजी के शेयरों में तेजी रही. निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 में तेजी और 23 में गिरावट रही. NSE के फार्मा, हेल्थकेयर सेक्टर्स गिरकर बंद हुए. आईटी, बैंकिंग और रियल्टी शेयर्स चढ़कर बंद हुए.
एशियाई बाजारों में तेजी, अमेरिकी में गिरावट
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.26 प्रतिशत ऊपर 39,689 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.81 प्रतिशत ऊपर 3,115 पर बंद हुआ. हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.09 प्रतिशत गिरकर 24,148 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.70 प्रतिशत ऊपर 3,497 पर बंद हुआ. 7 जुलाई को अमेरिका का डाउ जोन्स 0.94 प्रतिशत नीचे 44,406 पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 0.92 प्रतिशत गिरकर 20,412 पर और एसएंडपी 500 0.79 प्रतिशत नीचे 6,230 पर बंद हुए.

