बिहार प्रदेश के औरंगाबाद में उत्पाद विभाग की टीम पर हमलाकर ग्रामीणों ने शराबियों को छुड़ाया, एसआई सहित चार घायल

बिहार प्रदेश के औरंगाबाद में उत्पाद विभाग की टीम पर हमलाकर ग्रामीणों ने शराबियों को छुड़ाया, एसआई सहित चार घायल

प्रेषित समय :19:13:44 PM / Wed, Jul 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ पटना 

बिहार प्रदेश के औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र में बीते रात उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया गया. यह घटना बिहार-झारखंड बॉर्डर इलाके के धोबनी गांव के पास की है. इस घटना में विभाग के एसआई कृष्णनंदन कुमार, वाहन चालक सुमंत कुमार सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.इन सभी घायलों को पहले कुटुंबा के स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया. उसके बाद वहां से एसआई और चालक को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

प्राप्त  जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग की टीम टंडवा थाना क्षेत्र के पिछुलिया चेकपोस्ट पर ड्यूटी पर थे .इस दौरान वाहन जांच के वक्त टीम ने झारखंड से शराब पीकर लौट रहे तीन लोगों को पकड़ा और उन्हें स्कॉर्पियो में बैठाकर  आगे की कार्रवाई के लिए थाना ले जा रही थी.इसी बीच किसी तरह इस बात की सूचना शराबियों के परिजनों और गांव वालों को मिल गई. परिजन और कुछ ग्रामीण एक पिकअप वैन में सवार होकर घटनास्थल पर पहुंचे और स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी.

इसके बाद उत्पाद टीम पर हमला कर दिया गया.आरोप है की हमलावरों ने एसआई, चालक और अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की और पकडे गए शराबियों को छुड़ाकर अपने साथ ले गए.इतना ही नहीं ग्रामीणों ने स्कॉर्पियो का शीशा फोड़ दिया और दरवाजे भी तोड़ दिए.इस  घटना की सूचना मिलते ही कुटुंबा थाना की पुलिस और उत्पाद विभाग के अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सारे लोग फरार हो चुके थे.

कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल उत्पाद विभाग की ओर से कोई शिकायत या आवेदन नहीं सामने आया है.वहीं  ग्रामीणों का दावा है कि उत्पाद विभाग के जवानों ने शराबियों को छोड़ने के बदले परिजनों से पैसे की मांग की थी. इसी बहाने उन्हें धोबनी बुलाया गया था, जहां पर विवाद हुआ और स्तिथि हिंसक हो गई.इस घटना के बाद एक पूरी घटना भी चर्चा में आ गई है.  इससे पहले भी करीब दो महीने पहले भी टंडवा इलाके में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला हुआ था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-