रायपुर: इनर व्हील कॉस्मोपॉलिटन क्लब गरीबों, कैंसर पीड़ितों, वृद्धों, अनाथों की सेवा में तत्पर

रायपुर: इनर व्हील कॉस्मोपॉलिटन क्लब गरीबों, कैंसर पीड़ितों, वृद्धों, अनाथों की सेवा में तत्पर

प्रेषित समय :17:51:02 PM / Wed, Jul 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रायपुर/जबलपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इनर व्हील कॉस्मोपॉलिटन रायपुर क्लब सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है. इस क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा हर जरूरतमंद व्यक्ति चाहे वे कैंसर सहित अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित हो या फिर अनाथ आश्रम में रहने वाले लोग सबकी भरपूर सेवा करने अग्रसर है.

इनर व्हील कॉस्मोपॉलिटन रायपुर क्लब की अध्यक्ष वीना दानी व सचिव आकांक्षा कुररिया ने बताया कि उनका क्लब एक समाजसेवी संस्था है, जो विभिन्न सामाजिक कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल है. यह एक इंटरनेशनल संस्था है . यह संस्था कैंसर मरीजों, वृद्धाश्रम, अनाथ आश्रम के निवासियों, दिव्यांग व्यक्तियों की सहायता करने के साथ-साथ गरीब बच्चों की शिक्षा आदि में भी योगदान देते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-