धनु राशि:- उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. जॉब और बिजनेस में लापरवाही या जल्दबाजी न करें. सोचे हुए काम पूरे होने में थोड़ा समय लग सकता है. किसी भी तरह की लापरवाही बरतना ठीक नहीं होगा. दूसरों के कार्यों में हस्तक्षेप करने से बचेंं. किसी भी काम में आपको मेहनत ज्यादा करनी पड़ सकती है. राजकीय सेवाओं से जुड़े जातकों को लाभ होगा. मन मुताबिक कार्य न होने पर क्रोध कतई न करें.
प्यार के विषय में:- प्रेम जीवन में कुछ तनाव हो सकता है, जिसकी वजह से आपका मन आपके कामकाज में नहीं लगेगा.
करियर के विषय में:- नौकरीपेशा जातकों को कोई ऐसा मौका मिल सकता है जिससे आपके करियर में एक नया मोड़ आएगा.
हेल्थ के विषय में:- ऐसी चीजों का सेवन कम करना चाहिए जिन से पेट में गैस अधिक बने.
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें = 9131366453
Source : palpalindia
ये भी पढ़ें :-

