पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में एक बार फिर डुमना विमानतल को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल अज्ञात तत्व द्वारा भेजा गया है. जिसमें लिखा है पवित्र मोहर्रम पर ब्लास्ट होगा. यह मेल मिलने ही एयरपोर्ट प्रबंधन, स्थानीय पुलिस, बीडीएस (बम डिटेक्शन स्क्वाड) व सीआईएसएफ में हड़कंप मच गया. वहीं सुरक्षा बलों ने एयरपोर्ट पर सघन तलाशी अभियान शुरु कर दिया गया.
खबर है कि ईमेल इमाम हुसैन अली नामक आउटलुक आईडी से भेजे गए मेल में जिन नामों का जिक्र किया गया. उनमें एम गुनासेकरन, जीवा सगप्तम वैश्यू, सेथिल वेल, माइनर, नैनिका कोवन, शिवदास व सुमी पापा शामिल हैं. देर रात तक बीडीएस टीम ने एयरपोर्ट में सघन तलाशी ली लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. ईमेल में यह भी लिखा गया था कि चार आरडीएक्स 800 बेस फ्यूज जानबूझकर बहुत कम मात्रा में डोप किए गए हैं ताकि असर सीमित रहेए लेकिन ज्यादा लोग हताहत हों.
ईमेल में जिन व्यक्तियों के नाम थे उनकी जानकारी एकत्र की गई, लेकिन किसी का भी नाम यात्री सूची में नहीं मिला. सभी विमान कंपनियों से यात्रियों की जानकारी मंगवाई गईए लेकिन मेल में बताए गए नामों से मेल खाने वाला कोई यात्री नहीं था. इससे पहलेए 29 जून को भी डुमना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला था. जिसके बाद खमरिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. उस घटना के 10 दिन पहले भी ऐसा ही एक मेल मिला थाए जिसके बाद एयरपोर्ट को खाली कराकर बीडीएस टीम ने करीब तीन घंटे तक सघन जांच कीए लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.
खमरिया थाना प्रभारी सरोजिनी टोप्पो ने बताया कि एयरपोर्ट प्रबंधन की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. ईमेल में आरडीएक्स आईईडी रखे होने का जिक्र था. मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
देश के अन्य 40 एयरपोर्ट को भी भेजे गए मेल-
यह मेल सिर्फ जबलपुर तक सीमित नहीं है. ऐसे ही धमकी भरे ईमेल देश के अन्य 40 एयरपोर्ट्स को भी भेजे जा चुके हैं. एक मेल में लिखा गया था कि एयरपोर्ट के आसपास पैक बैग में शक्तिशाली विस्फोटक छिपे हैं. आपको इमारतें तुरंत खाली करनी होंगी वरना अंदर के लोग मारे जाएंगे या अपने अंग खो बैठेंगे. मेल मिलते ही एयरपोर्ट अधिकारियों ने फौरन एक्शन लेते हुए टर्मिनल खाली कराया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

