जबलपुर: रेलवे डॉक्टर और चीफ नर्स की प्रताड़ना से तंग हॉस्पिटल अटेंडेंट ने खाया जहर, हालत गंभीर

जबलपुर: रेलवे डॉक्टर और चीफ नर्स की प्रताड़ना से तंग हॉस्पिटल अटेंडेंट ने खाया जहर, हालत गंभीर

प्रेषित समय :17:59:45 PM / Wed, Jul 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पश्चिम-मध्य रेलवे जबलपुर स्थित केन्द्रीय रेल चिकित्सालय के एक हॉस्पिटल अटेंडेंट ने डॉक्टर और चीफ नर्स की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खाकर जान देने की कोशिश की है. अटेंडेंट को आईसीयू में इलाज के लिए भर्ती किया गया है. उसकी हालत गंभीर है. घटना की जानकारी लगते ही रेल कर्मचारियों में रोष देखा जा रहा है.

बताया गया है कि अस्पताल में पदस्थ अटेंडेंट संतोष तामिया, डॉक्टर और मुख्य नर्स से प्रताड़ित हो गया था, जिससे यह आत्मघाती कदम उठाया गया है. सूत्रों का कहना है कि केन्द्रीय रेल चिकित्सालय में मुख्य नर्स द्वारा हॉस्पिटल अटेंडेंट संतोष तामिया पर चोरी का आरोप लगाने और वरिष्ठ डॉक्टरों की लताड़ पर मंगलवार शाम संतोष तामिया ने जहर खा लिया.

तामिया की हालत बिगड़ता देखकर अस्पताल में हड़कंप मच गया. संतोष को आनन-फानन में आईसीयू में भर्ती किया गया. अस्पताल प्रबंधन ने संतोष की हालत खतरे से बाहर बताई है. अस्पताल प्रशासन ने इस घटना की जानकारी सिविल लाइंस पुलिस को भेज दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-