उफनाते नाला में बही कार, युवकों ने कूदकर बचाई जान, एक को ग्रामीणों ने रस्सी डालकर बचाया, पुलिया से 50 मीटर आगे जाकर फंसा वाहन

उफनाते नाला में बही कार, युवकों ने कूदकर बचाई जान

प्रेषित समय :20:41:29 PM / Wed, Jul 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, सागर. एमपी के सागर में स्ट्रांग सिस्टम सक्रिय होने के कारण लगातार बारिश हो रही है. जिसके चलते नदी व नाला उफान पर है. आज दोपहर के वक्त हुई बारिश के कारण ग्राम खैरवाहा थाना बरायठा सागर में नाला उफान पर आ गया. इस दौरान रपटा से निकली कार तेज बहाव के कारण बह गई. कार सवार दो युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई,वहीं कार आगे जाकर फंस गई.

बताया गया है कि ग्राम खैरवाहा में बारिश के चलते नाला उफान पर आ गया, जिसके चलते पानी रपटे सेे ऊपर बहने लगा. लोगों ने रपटे पर पानी देखा तो रुक गए. जब एक कार चालक स्थानीय लोगों की चेतावनी की अनदेखी कर पानी से होकर गुजरने का प्रयास करने लगा. पुलिया के मध्य पहुंचते ही कार का संतुलन बिगड़ गया और वह तेज बहाव में बह गई. बहती कार से दो युवक तत्काल कूद गए और तैरते हुए किनारे तक पहुंच गए. तीसरा युवक कार के साथ बहता रहा, जिसे ग्रामीणों ने रस्सियों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला. कार पुलिया से लगभग 50 मीटर दूर किनारे के पेड़ों में जा फंसी. लेकिन पानी के बहाव को देखते हुए किसी ने भी कार तक जाने की हिम्मत नहीं जुटाई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-