दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म ’उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर लगाई रोक!

दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म ’उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर लगाई रोक!

प्रेषित समय :20:15:26 PM / Fri, Jul 11th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
दिल्ली हाईकोर्ट ने फिल्म ’उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर रोक लगा दी है.
खबरों की मानें तो.... अदालत के इस फैसले के बाद फिल्म निर्माता अमित जानी का कहना है कि- वह इस फैसले को चुनौती देने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
खबरें हैं कि.... अमित जानी का कहना है कि- हमने उनके वकील कपिल सिब्बल को यह फिल्म दिखाई, फिल्म देखने के बाद भी वह इसका विरोध कर रहे हैं.
खबरों पर भरोसा करें तो.... अमित जानी से कहा गया है कि- वह केंद्र सरकार के पास जाएं और सरकार इस मामले पर सात दिनों में अपना फैसला देगी कि यह फिल्म सही है या गलत.
खबरें यह भी हैं कि.... फिल्म ’उदयपुर फाइल्स’ पर तब तक रोक लगी रहेगी, जब तक इस मामले पर केंद्र सरकार और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड कोई फैसला नहीं ले लेते हैं.
उल्लेखनीय है कि.... अदालत ने फिल्म पर रोक लगाने का फैसला जमीयत उलेमा-ए-हिंद और प्रशांत टंडन की ओर से दायर उस याचिका पर सुनवाई के बाद लगाया, जिसमें उन्होंने सीबीएफसी की तरफ से फिल्म को सर्टिफिकेट देने के फैसले को चुनौती दी थी.
इसके संबंध में याचिकर्ताओं का कहना है कि- इस फिल्म की रिलीज से भाईचारे पर फर्क पड़ेगा और पब्लिक के लिए खतरा पैदा होगा.
याद रहे.... फिल्म ’उदयपुर फाइल्स’ वर्ष 2022 में राजस्थान के उदयपुर के एक टेलर कन्हैया लाल के हुए कत्ल पर आधारित है, यह फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी!

https://www.youtube.com/watch?v=8UgzqNmghMY

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-