मानव मात्र का जीवन ग्रहों की दशाओं के अधीन है, कुंडली में बढ़िया दशा चल रही है तो सब बढ़िया लेकिन यदि खराब और अशुभ दशा हो तो हर काम में दिक्कत आने लगती है.
*बच्चों की कुंडली में उनकी ग्रह दशा* बच्चे को अच्छा करियर हर मां बाप का सपना होता है, हर मां बाप चाहते की उनका बच्चा खूब नाम कमाए, लेकिन ये तो असंभव है, कोई शिक्षा में खूब सफलता प्राप्त करता है तो कोई फेल भी होता है, किसी का नाम चल रहा है तो कोई गुमनाम भी है, इसका मुख्य कारण बच्चों को चलने वाली ग्रह दशा होती है, किसी बच्चे को शुभ दशा चलती है तो किसी को अशुभ दशा जिसके कारण बच्चों को शिक्षा और अन्य क्षेत्र में दिक्कत होती है.
*शनि और राहु केतु की दशा* यदि आपके बच्चे को ये दशा चल रही है तो निश्चित रूप से बच्चे की शिक्षा प्रभावित होगी, जिसके कारण मां बाप दुखी होंगे और तनाव बढ़ेगा.
*शनि राहु की ग्रह शांति कराए, हनुमान जी और भैरव जी की सेवा पूजन पाठ,अपनी कुलदेवी कुलदेवता और कुल भैरव का पूजन पाठ करे.
*पंडित चंद्रशेखर नेमा हिमांशु*(9893280184)
मां कामाख्या साधक जन्मकुंडली विशेषज्ञ वास्तु शास्त्री

