फर्जी हिंदुओं के खिलाफ हरिद्वार में ऑपरेशन, एआई से पकड़ में आए 50 से ज्यादा संदिग्ध

फर्जी हिंदुओं के खिलाफ हरिद्वार में ऑपरेशन, एआई से पकड़ में आए 50 से ज्यादा संदिग्ध

प्रेषित समय :16:59:47 PM / Sat, Jul 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

देहरादून. हरिद्वार में फर्जी हिंदुओं को पकडऩे के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस ऑपरेशन को कालनेमी नाम दिया गया है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने एक्शन लेते हुए इन फर्जी बाबाओं के खिलाफ अभियान शुरू किया है. हाल ही में इस ऑपरेशन का असर दिखाई दिया है. पहले ही दिन 50 से ज्यादा संदिग्ध इस ऑपरेशन के तहत पकड़े गए हैं. साथ ही 6 ऐसे बाबा पकड़े गए हैं जो मुसलमान होते हुए हिंदू चौला पहनकर घूम रहे हैं.

इस ऑपरेशन के तहत एआई की मदद से ऐसे लोगों पर शिकंजा कसा गया है जो दूसरे धर्म के हैं, लेकिन उन्होंने हिंदू चोला पहना हुआ है. ऐसे लोगों की भी पहचान की गई है. 35 संदिग्ध अभी भी हरिद्वार पुलिस की हिरासत में है. इस मुहिम को चलाने के लिए हरिद्वार पुलिस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सहारा ले रही है.

पकड़ में आए 50 से ज्यादा संदिग्ध

एआई और फेस रिकॉग्निशन कैमरों से की संदिग्धों की पहचान की जा रही है. 350 से ज्यादा कैमरों से लैस कमांड कंट्रोल सेंटर से पूरे हरिद्वार पर नजर रखी जा रही है. हर की पौड़ी पर ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से पैनी नजर रखी जा रही है. हरिद्वार पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमि के तहत तकरीबन 50 संदिग्धों को अलग अलग जगहों से हिरासत में लिया है. ये भिक्षा मांगने वाले, भीख मांगने वाले संदिग्ध है. बड़ी बात ये है कि इसमें 6 मुस्लिम भी है. इनको पकड़ा गया है. सिटी कंट्रोल रूम में तकरीबन 40 ऐसे संदिग्ध पुलिस की हिरासत में है. जिनको कस्टडी में लिया गया है.

6 मुसलमान भी पकड़े गए

इस अभियान में 6 बाबाओं को पकड़ा गया है जो मुस्लिम है. हरिद्वार पुलिस के कलियर थाने ने इनको पकड़ा है, जो भगवा चौला पहनकर भिक्षा मांगते थे. इस अभियान के तहत काम किया जा रहा है. देहात क्षेत्र और सिटी एरिया के लिए 2 अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं. थाना कलियर ने 6 बाबाओं को गिरफ्तार किया जो मुसलमान हैं. कोतवाली नगर ने 13, श्यामपुर ने 18, कनखल ने 8 ढोंगी साधुओं को गिरफ्तार किया गया.

कांवड़ यात्रा के तहत एक्शन

सावन शुरू हो गए हैं. इसी के चलते कांवड़ यात्रा शुरू हो गई है. इसी बीच यह अहम कार्रवाई शुरू की गई है. कांवड़ मेले को देखते हुए यह ऑपरेशन शुरू किया गया है. ताकि तीर्थनगरी हरिद्वार की धार्मिक गरिमा और श्रद्धालुओं का विश्वास बना रहे और ढोंगी लोग इसमें शामिल न हो सके.

पुलिस के मुताबिक, लंबे समय से नगर कोतवाली क्षेत्र में फर्जी बाबाओं की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. ये लोग साधु-संतों का चोला पहनकर लोगों को झूठे आशीर्वाद, तंत्र-मंत्र और चमत्कार के नाम पर ठगने का काम कर रहे थे. कुछ मामलों में इनके धोखाधड़ी और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की भी जानकारी सामने आई है. इसी के चलते यह ऑपरेशन काफी अहम रखता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-