अमेरिका : एफबीआई ने 8 खालिस्तानी गैंगस्टर किए गिरफ्तार, मोस्ट वांटेड पवित्र बटाला भी पकड़ा गया

अमेरिका : एफबीआई ने 8 खालिस्तानी गैंगस्टर किए गिरफ्तार, मोस्ट वांटेड पवित्र बटाला भी पकड़ा गया

प्रेषित समय :12:38:14 PM / Sun, Jul 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

चंडीगढ़. अमेरिका में भारत से फरार खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एफबीआई और स्थानीय कानून एजेंसियों ने 11 जुलाई को कैलिफोर्निया के सैन जोक्विन काउंटी में छापेमारी की. इस ऑपरेशन में एफबीआई की स्पेशल यूनिट और स्टॉकटन, मंटेका और स्टानिस्लॉस काउंटी की स्वाट टीमों ने मिलकर कार्रवाई की, जिसमें 8 भारतीय मूल के खालिस्तान समर्थक अपराधी पकड़े गए.

गिरफ्तार किए गए लोगों में दिलप्रीत सिंह, अर्शप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, विशाल, पवित्र सिंह उर्फ पवित्र बटाला, गुरताज सिंह, मनप्रीत रंधावा और सरबजीत सिंह शामिल है. इन सभी के खिलाफ अलग-अलग संगीन आपराधिक मामलों में केस दर्ज हैं. पूछताछ के बाद सभी को अमेरिका की जेलों में भेज दिया गया है. छापेमारी के दौरान आरोपियों के पास से 5 ऑटोमैटिक ग्लॉक पिस्टल, एक असॉल्ट राइफल, सैकड़ों कारतूस, बड़ी संख्या में मैगजीन और करीब 15,000 डॉलर नकद बरामद किए गए.

इनमें सबसे ज्यादा चर्चा में नाम है पवित्र सिंह उर्फ पवित्र बटाला का, जो बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़ा है और भारत की एनआईए और पंजाब पुलिस को लंबे समय से वांछित है. वह खालिस्तानी आतंकी लखबीर सिंह रोडे के साथ मिलकर भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता था. उसके खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल हो चुकी है और रेड कॉर्नर नोटिस जारी है.

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, ये सभी आरोपी अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे और वहीं से भारत के विभिन्न राज्यों में आपराधिक और आतंकवादी गतिविधियाँ चला रहे थे. अमेरिका में शरण लेने वाले अन्य वांछित नामों में गोल्डी बराड़, अनमोल बिश्नोई और रोहित गोदारा भी शामिल हैं. एफबीआई ने इस मिशन को समर हीट इनिशिएटिव नाम दिया है, जिसका मकसद है अमेरिका में सक्रिय अपराधी गिरोहों और खतरनाक अपराधियों के नेटवर्क को खत्म करना. इस मिशन की अगुवाई एफबीआई के निदेशक पटेल कर रहे हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-