राष्ट्रपति मुर्मु ने राज्यसभा के लिए चार लोगों को किया मनोनीत, उज्ज्वल निकम और पूर्व विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला का नाम शामिल

राष्ट्रपति मुर्मु ने राज्यसभा के लिए चार लोगों को किया मनोनीत, उज्ज्वल निकम और पूर्व विदेश सचिव हर्ष वर्धन श्रृंगला का नाम शामिल

प्रेषित समय :12:44:32 PM / Sun, Jul 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए चार नए सदस्यों को मनोनीत किया है. इनमें जाने-माने वकील उज्ज्वल निकम, पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला, इतिहासकार डॉ. मीनाक्षी जैन और केरल के सामाजिक कार्यकर्ता सी. सदानंदन मास्टर शामिल हैं.

उज्ज्वल निकम कई हाई-प्रोफाइल आपराधिक मामलों में सरकारी वकील रह चुके हैं, जिनमें 26/11 मुंबई हमले का केस भी शामिल है. वहीं हर्षवर्धन श्रृंगला भारत के विदेश सचिव रह चुके हैं और विदेश नीति के क्षेत्र में उनका लंबा अनुभव रहा है. मीनाक्षी जैन इतिहास की जानी-मानी प्रोफेसर हैं, जबकि सदानंदन मास्टर शिक्षा और सामाजिक सेवा से लंबे समय से जुड़े रहे हैं. वे खुद केरल में राजनीतिक हिंसा का शिकार भी रह चुके हैं. इनमें से हर नाम अपने-अपने क्षेत्र में खास पहचान रखता है.

इन चारों को संविधान के अनुच्छेद 80 के तहत मनोनीत किया गया है, जिसके तहत राष्ट्रपति कुछ विशिष्ट लोगों को उनके काम और अनुभव के आधार पर राज्यसभा भेज सकते हैं. यह नामांकन राज्यसभा की खाली सीटों को भरने के लिए किया गया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-