मुंबई. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 14 जुलाई को सेंसेक्स 247 अंक गिरकर 82,253 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 68 अंक की गिरावट रही, ये 25,082 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 नीचे हैं. इंफोसिस, एशियन पेंट्स और टेक महिंद्रा के शेयर्स 2 प्रतिशत तक गिरकर बंद हुए. इटरनल, टाइटन और महिंद्रा के शेयरों में मामूली तेजी रही.
निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 नीचे, 22 ऊपर और 1 बिना किसी बदलाव के बंद हुआ. एनएसई के आईटी इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.11 प्रतिशत की गिरावट रही. मीडिया, फार्मा, बैंकिंग, रियल्टी, हेल्थकेयर और एफएमसीजी शेयर्स चढ़कर बंद हुए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

