MP: गर्भवती महिला को गैंगरेप के बाद घाटी से फेंका, इलाज कराने कटनी से दमोह लेकर आया था शादीशुदा प्रेमी

MP: गर्भवती महिला को गैंगरेप के बाद घाटी से फेंका

प्रेषित समय :16:43:36 PM / Mon, Jul 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, दमोह. एमपी के कटनी से इलाज कराने का कहकर गर्भवती प्रेमिका को लेकर दमोह आए शादीशुदा प्रेमी ने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर रेप किया. रेप करने के बाद महिला को घाटी से नीचे फेंक दिया. महिला सिंग्रामपुर क्षेत्र में घायल हालत में मिली है. घायल महिला को जबेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां पर जांच के दौरान पता चला कि महिला सात माह की गर्भवती है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार कटनी के माधव नगर क्षेत्र में रहने वाली महिला के दमोह निवासी पवन बर्मन के साथ प्रेमसंबंध रहे, जिसके चलते दोनों के बीच बातचीत होती रहती थी. बातचीत के दौरान महिला ने अपने प्रेमी पवन से कहा कि वह सात माह की गर्भवती है, पेट बाहर दिखने लगा है.

मेरा इलाज करा दो. पवन इलाज कराने के बहाने महिला को कार से 13 जुलाई को दमोह के डूमर गांव लेकर आ गया. यहां आने के बाद अपने मामा के लड़के के साथ इलाज कराने जंगल में ले गया. जंगल में दोनों ने गर्भवती महिला के साथ बारी-बारी से रेप किया. महिला के विरोध करने पर महिला के साथ दोनों ने मारपीट की और सिंग्रामपुर में तेलन मार्ग की घाटी से नीचे फेंक दिया. महिला सड़क पर घायल हालत में पड़ी रही, इस दौरान बांदकपुर से लौट रहे पौंडी सरपंच मनोज राय को लड़की ने मदद के लिए रोका.

उन्होंने अपने परिचित सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन को सूचना दी. उसी समय बांदकपुर से निजी वाहन से लौट रहे स्थानीय निवासी साहब पटेल ने अपनी गाड़ी से लड़की को जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां पर महिला की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दमोह के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.  इधर महिला के अचानक गायब होने से परिजन परेशान हो गए, उन्होने अपने स्तर पर महिला की तलाश की जब कोई जानकारी नहीं मिली तो कटनी के माधव नगर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-