जबलपुर. महिला रेल कल्याण संगठन द्वारा संचालित (डबलूएसईसी) स्कूल जबलपुर में शनिवार को अलंकरण समारोह का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ. समारोह की अध्यक्षता महिला कल्याण संगठन पश्चिम मध्य रेल मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम खत्री तलरेजा ने की. श्री रमेश खत्री विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, उनके साथ उपाध्यक्ष डॉ. आभा रानी आनंद, सचिव श्रीमती मधु सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीमती अंजुला शुक्ला, स्कूल प्रभारी श्रीमती मरियम खान, श्रीमती अंजलि विश्वकर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहीं.
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती आशा अवस्थी की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ. महिला कल्याण संगठन के सभी अधिकारियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया शाला की प्राचार्या श्रीमती आशा अवस्थी ने स्वागत भाषण द्वारा अभिनंदन किया. इसके पश्चात सभी धर्मों की प्रार्थनाओं का आयोजन कर माहौल को मंगलमय बनाया गया.
कार्यक्रम के मुख्य भाग में स्कूल कैबिनेट के नव-निर्वाचित सदस्यों को बैच पहनाकर उनके दायित्व सौंपे गए और सभी को शपथ दिलाई गई. छात्रों को नेतृत्व और जिम्मेदारी का महत्व समझाते हुए अध्यक्षा श्रीमती पूनम खत्री तलरेजा ने प्रेरक भाषण दिया और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
इस अवसर पर विद्यालय के मेधावी छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए पुरस्कृत भी किया गया. समारोह का संचालन श्रीमती निधि पिल्ले, शुभम सर एवं मास्टर आदर्श बचवानी के द्वारा कुशलता से किया गया. कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की उपप्रधानाचार्या श्रीमती कीर्ति पुंज ने धन्यवाद दिया. इस सफल आयोजन में विद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं अन्य कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस अलंकरण समारोह का मुख्य उद्देश्य छात्रों को नेतृत्व, जिम्मेदारी और सेवा की भावना सिखाना था, जिसे सभी ने सराहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

