MP : खेत के तालाब में डूबने से 3 मासूम भाई-बहन की मौत, स्कूल से लौटकर आम तोडऩे गए थे

MP : खेत के तालाब में डूबने से 3 मासूम भाई-बहन की मौत, स्कूल से लौटकर आम तोडऩे गए थे

प्रेषित समय :17:44:55 PM / Tue, Jul 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


पलपल संवाददाता, छतरपुर। एमपी के छतरपुर में लवकुश नगर के हटवां गांव में स्कूल से लौटकर आम तोडऩे गए तीन मासूम भाई-बहन की तालाब में डूबने से मौत हो गई। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया। हादसे को लेकर गांव में आज सुबह से ही मातम छाया रहा।

 पुलिस अधिकारियों के अनुसार हटवां गांव लवकुश नगर निवासी प्रतिपाल सिंह की बेटी लक्ष्मी उम्र 10 वर्ष, तनु 8 वर्ष व लोकेन्द्र 4 वर्ष स्कूल से लौटकर घर आए। कुछ पल रुकने के बाद खेत में आम तोडऩे के लिए पहुंच गए। आम तोड़ते वक्त पैर फिसला और तीनों बच्चे तालाब में गिरकर डूब गए। काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं आए तो परिजन चितिंत हो गए, अपने स्तर पर बच्चों की तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। रात दस बजे के लगभग पुलिस को खबर दी। पुलिस ने पूछताछ के स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों की तालाब में तलाश की, कुछ देर बाद तीनों को पानी से बाहर निकाल लिया गया। उस वक्त तक तीनों की मौत हो चुकी थी। बच्चों को मृत हालत में देख माता-पिता सहित परिजन, रिश्तेदार फूट-फूटकर रोए। यहां तक कि गांव में भी लोगों की आंखो से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएगें उस आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। 
यहां सीप नदी में डूबी तीन लड़कियां, दो बचाया, एक लापता- 
एमपी के श्योपुर स्थित सोइंकला गांव में आज दोपहर 12 बजे के लगभग सीप नदी में नहाने गई तीन लड़कियां तेज बहाव में बह गईं। मौके पर मौजूद एक युवक ने दो बालिकाओं मिनाक्षी और शिवानी को बचा लिया। गरिमा उम्र 13 वर्ष लापता है। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-