नर्स निमिषा की फांसी टली, यमन से सजा-ए-मौत से ठीक पहले आई खुशखबरी

नर्स निमिषा की फांसी टली, यमन से सजा-ए-मौत से ठीक पहले आई खुशखबरी

प्रेषित समय :14:02:18 PM / Tue, Jul 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. यमन जेल में बंद निमिषा प्रिया की फांसी टल गई है. निमिषा के परिवार और पीडि़त तलाल अब्दो महदी के परिवार के बीच ब्लड मनी को लेकर कोई फाइनल समझौता न होने की वजह से यह फैसला हुआ है. फांसी टलने की सूचना जेल ऑथोरिटी ने दी है.

सूत्रों के मुताबिक निमिषा मामले में ग्रांड मुफ्ती अबूबकर पीडि़त अब्दो महदी के परिवार से बात कर रहे हैं. पहले दिन की बातचीत सकारात्मक रही, जिसके कारण आगे भी बातचीत की गुंजाइश बची है. इसे देखते हुए यह फांसी टालने का फैसला किया गया है. यमन के न्याय विभाग ने इससे पहले जेल ऑथोरिटी से 16 जुलाई को निमिषा प्रिया के सजा ए मौत पर अमल लाने के लिए कहा था. निमिषा पर अपने बिजनेस पार्टनर अब्दो महदी की हत्या का आरोप है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-