बिहार में गिरती हुई कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध से आमजन त्राहि-त्राहि

बिहार में गिरती हुई कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध से आमजन त्राहि-त्राहि

प्रेषित समय :14:45:30 PM / Wed, Jul 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ पटना 

बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह,राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम, मुन्ना मांझी आदि ने कहा की बिहार में नित्य दिन हो रहे हत्या, लूट, चोरी, अपहरण, बलात्कार रुकने का नाम नहीं ले रहा है, अपराधियों के मन से पुलिस प्रशासन का भय समाप्त हो चुका है.  

इन सभी नेताओं ने कहा की बिहार के युवाओ को बेरोजगारी के दल दल में  डाल कर अपराधी बनाने वाली नीतीश सरकार आखिर कब तक हत्या का दौर जारी  रखेगा. इन सभी नेताओं ने एक स्वर से कहा की जननायक लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी बिहार में चरम पर पहुंची बेरोजगारी,  गिरती हुई कानून व्यवस्था,  पर गहरी  चिंता जाहिर करते हुए कहा  है की सूबे  के मुख्यमंत्री अपनी कुरसी बचाने और भाजपा के मंत्री कमिशन लेने में व्यस्त है सही नेताओं ने कहा की राज्य में दुधमुंही बच्ची, नाबालिग,  महिलाओं के साथ छेड़छाड़,  बलात्कार की घटना आम बनी हुई है,  बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाऔ का नारा पूरी तरह  खोखला सिद्ध हो रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-