शेयर बाजार में मामूली बढ़त, सेंसेक्स 64 अंक चढ़ा, बैंकिंग, आईटी और ऑटो शेयरों में तेजी

शेयर बाजार में मामूली बढ़त, सेंसेक्स 64 अंक चढ़ा, बैंकिंग, आईटी और ऑटो शेयरों में तेजी

प्रेषित समय :16:32:44 PM / Wed, Jul 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार 16 जुलाई को सेंसेक्स 64 अंक चढ़कर 82,634 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 16 अंक की तेजी रही, ये 25,212 के स्तर पर पहुंच गया.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 14 में तेजी और 16 में गिरावट रही. महिंद्र एंड महिंद्रा, एसबीआई, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और अडाणी पोर्ट्स के शेयरों में 2.25 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली. जोमैटो, सन फार्मा और टाटा स्टील के शेयर्स 1.7 प्रतिशत तक गिरे.

निफ्टी के 50 शेयरों में से 20 ऊपर और 30 नीचे बंद हुए. एनएसई के पीएसयू बैंकिंग, मीडिया, आईटी, एफएमसीजी और ऑटो सेक्टर चढ़कर बंद हुए. वहीं, मेटल, फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में गिरावट रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-