स्वर्ण मंदिर को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी देने वाले 2 लोग तमिलनाडु से गिरफ्तार, एसजीपीसी को भेजे थे 5 मेल

स्वर्ण मंदिर को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी देने वाले 2 लोग तमिलनाडु से गिरफ्तार, एसजीपीसी को भेजे थे 5 मेल

प्रेषित समय :12:39:41 PM / Fri, Jul 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अमृतसर. अमृतसर के गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने की धमकियों के मामले में सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी सफलता मिली है. इस केस में तमिलनाडु से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ये आरोपी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) को धमकी भरे ई-मेल भेजने के मामले में पकड़े गए हैं.

14 जुलाई से अब तक एसजीपीसी को पांच धमकी भरे ई-मेल मिल चुके हैं. मेल में गोल्डन टेंपल को आरडीएक्स से उड़ाने की बात कही गई थी. इसके बाद अमृतसर में सुरक्षा एजेंसियां तुरंत अलर्ट हो गईं. मंदिर परिसर और आसपास के इलाकों में सख्त सुरक्षा और तलाशी अभियान चलाया गया.

पिछले दो दिनों से जांच टीमें तमिलनाडु में सक्रिय थीं. दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया, लेकिन उनकी पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं. अब एजेंसियां यह जांच कर रही हैं कि यह अकेला साइबर हमला था या इसके पीछे कोई संगठित नेटवर्क या कट्टरपंथी साजिश है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-