अनिल मिश्र/रांची
झारखंड प्रदेश की राजधानी रांची में आज एक दर्दनाक हादसा सामने आई . यहां स्कूल की छत गिर जाने से एक बुजुर्ग शख्स की मौत हो गई है, जबकि एक छत के मलबे के नीचे फंसे होने की आशंका है. फंसे हुए को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी रांची के पिस्का मोड़ में लगातार बारिश के कारण एक स्कूल की छत भरभराकर गिर गई. छत गिरने के कारण एक शख्स की मौत हो गई, जबकि एक उसी मलबे के नीचे दब गया. फंसे हुए शख्स को बचाने के लिए प्रयास जारी है. गौरतलब हो कि पूरे झारखंड में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है.
इसी बारिश के दौरान कल गुरुवार को कोडरमा में बड़ा हदसा होने से बच गया. यहां स्कूल की छत गिरने से चीख-पुकार मच गई. हादसे में आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए. घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. स्कूल में हादसे के बाद बाहर काफी भीड़ जुट गई. इसमें घायल बच्चों के परिजनों के साथ ही स्थानीय लोग भी चिंतित दिखे.झारखंड में बारिश का कहर लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों के दौरान झारखंड के उत्तरी भागों में कहीं कहीं भारी बारिश हुई.
इसमें सबसे अधिक बारिश चतरा में 132 मिमी और गढ़वा के 75.5 मिमी बारिश हुई. साथ ही देवघर में 69.0, पलामू में 28.0 मिमी बारिश हुई. कोल्हान के जमशेदपुर में 64.6 मिमी बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार राज्य के पश्चिमोत्तर भाग पलामू और आसपास में निम्न दबाव का क्षेत्र आगे यूपी की ओर बढ़ चुका है. इसके प्रभाव से शुक्रवार को पलामू और आसपास समेत राज्य में कहीं कहीं बारिश होने की संभावना है. रांची में भी गरज के साथ बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है है. मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में शनिवार से तीन दिनों तक मौसम साफ रह सकता है. दरअसल झारखंड प्रदेश में इस मानसून के दौरान एक जून से लेकर अब तक 595.8 मिमी बारिश हुई जो कि सामान्य वर्षापात 348.9 मिमी 71 प्रतिशत अधिक है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

