रेलवे बोर्ड ने पश्चिम-मध्य रेलवे के पीसीसीएम पद पर मनीष तिवारी को नियुक्त किया, देर रात आदेश

रेलवे बोर्ड ने पश्चिम-मध्य रेलवे के पीसीसीएम पद पर मनीष तिवारी को नियुक्त किया, देर रात आदेश

प्रेषित समय :16:09:46 PM / Fri, Jul 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रेलवे बोर्ड ने गुरुवार 17 जुलाई की रात को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए इंडियन रेलवे ट्रैफिक सर्विस (आईआरटीएस) के वरिष्ठ अधिकारी मनीष तिवारी को पश्चिम-मध्य रेलवे में प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (पीसीसीएम) के पद पर नियुक्त किया है.

मनीष तिवारी इससे पहले उत्तर रेलवे दिल्ली में अपनी सेवाएं दे रहे थे. अब उन्हें पश्चिम-मध्य रेलवे के वाणिज्यिक कार्यों की कमान सौंपी गई है, जिसमें यात्री सेवाएं, माल ढुलाई और राजस्व संग्रह जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं. उनकी नियुक्ति से पश्चिम-मध्य रेलवे के वाणिज्यिक परिचालन में नई गति आने की उम्मीद है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-