सूर्य ने 16 जुलाई की शाम क़रीब 5:32 बजे कर्क राशि में प्रवेश कर लिया है. अब यह एक महीने तक यानी 16 अगस्त तक इसी राशि में रहेंगे. सूर्य का यह गोचर ज्योतिष के हिसाब से बेहद अहम माना जाता है क्योंकि यह न सिर्फ हमारे मन और शरीर पर असर डालता है, बल्कि करियर, रिश्ते, सेहत और निर्णय लेने की क्षमता को भी प्रभावित करता है.
अब जब सूर्य देव कर्क राशि में स्थापित हो चुके हैं, आइए जानते हैं कि आने वाले कुछ हफ्तों में आपकी राशि पर इसका क्या असर होगा—
मेष राशि:
घर-परिवार की जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं. माता-पिता की सेहत या भावनाओं पर ध्यान देना जरूरी है. घर बदलने या प्रॉपर्टी से जुड़े निर्णय भी आ सकते हैं. थोड़ा धैर्य रखें, जल्दबाज़ी से नुकसान हो सकता है.
वृषभ राशि:
आपकी बातों में दम होगा और लोग सुनेंगे भी. छोटी यात्राएं संभव हैं. भाई-बहनों के साथ संबंध मजबूत होंगे. लेकिन किसी बहस से बचें — वाणी पर संयम ही आपको आगे ले जाएगा.
मिथुन राशि:
पैसों को लेकर सोच-समझकर कदम उठाएं. कमाई के साथ-साथ खर्चे भी बढ़ सकते हैं. कोई नया सोर्स ऑफ इनकम शुरू हो सकता है, लेकिन जल्दबाज़ी में निवेश से बचें.
कर्क राशि:
सूर्य अब आपकी ही राशि में हैं — यानी आत्मविश्वास और असर दोनों बढ़ेगा. लोग आपकी बातों को महत्व देंगे. पर साथ ही अहंकार या चिड़चिड़ेपन से बचना जरूरी है. छवि बनाए रखें, लाभ मिलेगा.
सिंह राशि:
थोड़ी धीमी गति वाला समय हो सकता है. पुरानी बातें मन पर हावी हो सकती हैं. छिपे हुए विरोधी या तनाव परेशान कर सकते हैं. मानसिक शांति के लिए ध्यान, योग और एकांत उपयोगी रहेंगे.
कन्या राशि:
पुराने दोस्त या पुराने प्रोजेक्ट फिर से सामने आ सकते हैं. नेटवर्किंग से लाभ होगा. जो लोग सामाजिक क्षेत्र में हैं, उन्हें तारीफ और पहचान मिल सकती है.
तुला राशि:
कामकाज में आपकी मेहनत दिखेगी और वरिष्ठ लोग भी सराहेंगे. ऑफिस में आपकी स्थिति मजबूत हो सकती है. करियर को लेकर नई दिशा या बड़ा फैसला ले सकते हैं.
वृश्चिक राशि:
कोई शुभ समाचार मिल सकता है. विदेश यात्रा, स्कॉलरशिप या धर्म-कर्म से जुड़ी योजना बन सकती है. पिता या गुरु तुल्य व्यक्ति का सहयोग मिलेगा.
धनु राशि:
पैतृक संपत्ति या बीमा से जुड़े मामलों पर ध्यान देना होगा. खर्च और मानसिक तनाव दोनों बढ़ सकते हैं. लेकिन कोई गहरी बात या योजना अचानक लाभ दिला सकती है.
मकर राशि:
संबंधों में गंभीरता आएगी. पति-पत्नी या बिजनेस पार्टनर के साथ बैठकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय हो सकता है. संवाद बनाए रखें — यही आपकी ताकत बनेगा.
कुंभ राशि:
रोज़मर्रा की ज़िंदगी व्यस्त हो सकती है. जॉब में नया टास्क या बदलाव संभव है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें — नींद, आहार और आराम को नज़रअंदाज़ न करें.
मीन राशि:
प्यार और रिश्ते से जुड़े मामलों में कुछ नए मोड़ आ सकते हैं. अगर पहले से कोई भावनात्मक उलझन थी तो उसमें हल मिलेगा. कला, रचनात्मक काम, बच्चों से जुड़ी बातों में भी सुधार दिखेगा.
सूर्य का कर्क राशि में होना हर किसी के लिए आत्म-विश्लेषण, परिवार और भावनाओं पर ध्यान देने का समय है. यह गोचर किसी के लिए अवसर है, तो किसी के लिए परीक्षा. लेकिन धैर्य और समझदारी से हर परिस्थिति को अपने पक्ष में मोड़ा जा सकता है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

