महिला ने देवर के इश्क में पति को पहले खिलाई नींद की गोलियां, फिर करंट लगाकर दी दर्दनाक मौत

महिला ने देवर के इश्क में पति को पहले खिलाई नींद की गोलियां

प्रेषित समय :16:50:56 PM / Sat, Jul 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. दिल्ली के द्वारका जिले के उत्तम नगर थाना क्षेत्र के ओम विहार फेस-1 में पत्नी ने प्रेमी देवर के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी और किसी को शक ना हो उसके लिए परिवार को गुमराह करती रही.

जानकारी के अनुसार देवर के साथ मिलकर पत्नी ने अपने पति को नींद की गोलियां दी फिर उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि कथित तौर पर उसकी पत्नी और उसके साथी ने करण को नींद की गोलियां देने के बाद बिजली का झटका देकर मारा. हत्या के बाद वह पास में ही अपने ससुराल वालों के घर गई और उन्हें बताया कि करण की मौत हो गई है, जिसके बाद वे उसे अस्पताल ले गए. पुलिस ने बताया कि करण को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था और मेडिको-लीगल केस (एमएलसी) में मौत का कारण बिजली का झटका बताया गया है. करण के छोटे भाई कुणाल देव ने पुलिस से संपर्क कर अपने भाई की मौत की परिस्थितियों पर संदेह व्यक्त किया.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, महिला और उसका साथी (जो करण के चाचा का बेटा है) को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि देव को करण की पत्नी और उसके साथी के बीच चैट मिली है, जिसमें उन्होंने हत्या की साजिश रची थी. चैट से पता चला कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे. जिसके चलते उन्होंने करण की हत्या करने का फैसला किया.

नींद की 15 गोलियां खिलाई, फिर करंट लगाया

उन्होंने उसे रात के खाने में 15 नींद की गोलियां दीं और उसके बेहोश होने का इंतज़ार किया. पता चला कि दंपति ने गूगल पर नींद की गोलियों से मौत का समय सर्च किया था. जब करण बेहोश था, तो उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से कहा कि वह थोड़ी देर सोना चाहती है. दोनों ने करण को बिजली का झटका भी दिया. पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है. पूछताछ के दौरान, उसने अपने प्रेमी देवर के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करने की बात कबूल की है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-