अहमदाबाद. गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यालय और राज्य सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलने के बाद पुलिस द्वारा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है.
गुजरात पुलिस के अनुसार, मुख्यमंत्री ऑफिस के आधिकारिक ईमेल पर एक संदेश मिला. इसमें सीएमओ समेत गुजरात सचिवालय को भी बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. सूचना मिलते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई. गांधी नगर की डिप्टी एसपी दिव्या प्रकाश गोहिल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा टीम तुरंत अलर्ट हो गई.
पूरे सीएम ऑफिस की अच्छी तरह से जांच हुई. बॉम्ब स्क्वाड को मौके पर बुलाया गया था. गुजरात पुलिस के अनुसार, पूरे परिसर में कोई भी संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है. पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और ईमेल भेजने वाले शख्स की तलाश की जा रही है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

