इजरायल का गाजा में फिर कहर, राशन का इंतजार कर रहे 73 फिलिस्तीनियों की गोलाबारी में मौत, 150 से ज्यादा घायल

इजरायल का गाजा में फिर कहर, राशन का इंतजार कर रहे 73 फिलिस्तीनियों की गोलाबारी में मौत, 150 से ज्यादा घायल

प्रेषित समय :18:27:04 PM / Sun, Jul 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

गाजा पट्टी. गाजा पट्टी में रविवार को एक बार फिर मानवीय सहायता का इंतजार कर रहे लोगों पर जानलेवा हमला हुआ, जिसमें कम से कम 73 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई.

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायली सेना की गोलाबारी में 150 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बनी हुई है. मंत्रालय ने बताया कि ये लोग गाजा पट्टी के विभिन्न स्थानों पर राहत सामग्री मिलने का इंतजार कर रहे थे, जब उन्हें निशाना बनाया गया.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे घातक हमला उत्तरी गाजा में हुआ. यहां जिकिम क्रॉसिंग के पास बड़ी संख्या में फिलिस्तीनी राहत सामग्री पाने की कोशिश कर रहे थे, जब उन पर गोलीबारी की गई. इस घटना ने एक बार फिर युद्धग्रस्त क्षेत्र में मानवीय संकट की गंभीर स्थिति को उजागर कर दिया है, जहां लोग भोजन जैसी बुनियादी जरूरतों के लिए भी अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. बचाव कार्य जारी है और मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-