लोकसभा मेें विपक्ष का हंगामा, महज 20 मिनट चली कार्रवाई, जानिए क्या बोले स्पीकर बिरला

लोकसभा मेें विपक्ष का हंगामा, महज 20 मिनट चली कार्रवाई, जानिए क्या बोले स्पीकर बिरला

प्रेषित समय :12:40:07 PM / Mon, Jul 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. संसद का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो चुका है. पीएम मोदी ने मीडिया को मॉनसून सत्र से पहले संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जिक्र भी किया. इस बार का सत्र की शुरुआत होते ही हंगामा होने लगा.

लोकसभा में प्रश्नकाल शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. स्पीकर ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को समझाने की कोशिश की. समाजवादी पार्टी के सांसदों के अपने आसन के पास खड़े होने पर बिरला ने सपा सांसद अखिलेश यादव से अपील की कि वे अपने सांसदों को समझाएं. स्पीकर ने कहा,अखिलेश जी, इनको बिठाइए. बिरला ने विपक्षी सांसदों के शोर-शराबे पर कहा कि सरकार प्रश्नकाल के बाद ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए तैयार है. सरकार हर सवाल का जवाब देगी.

हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. विपक्ष लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग के लिए हंगामा कर रहा है, जिस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि आप जिस मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं वो प्रश्नकाल के बाद होगा. नियमों के हिसाब से ही चर्चा होगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-