नवविवाहिता के बुखार-जुकाम को बताया प्रेत बाधा, तांत्रिक ने नशीला पाउडर सुंघाकर किया रेप

नवविवाहिता के बुखार-जुकाम को बताया प्रेत बाधा

प्रेषित समय :18:29:46 PM / Tue, Jul 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

कानपुर. बुखार-जुखाम होने पर डाक्टर पर भरोसा न कर तांत्रिक से झाडफ़ूंक कराना सचेंडी के एक परिवार को भारी पड़ गया. तांत्रिक ने नवविवाहिता पर प्रेत बाधा होने की बात कहकर घर पर पूजा की. मौका पाकर नवविवाहिता को बेहोश कर दुष्कर्म किया.

होश आने पर आरोपित उससे मुंह खोलने पर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी देकर भाग निकला. पीड़िता ने घटना परिवार को बताई और सचेंडी थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

चौबेपुर की 20 वर्षीय युवती की शादी पांच मई को सचेंडी थाना क्षेत्र के एक गांव के फैक्ट्री कर्मी से हुई थी. नवविवाहिता ने बताया कि उसे कुछ माह से समय से खांसी-जुकाम व बुखार बना हुआ था. इलाज कराने पर भी लाभ नहीं मिला. इस पर सास ने गांव के परिचित से चर्चा की.

परिचित ने ऊपरी चक्कर की आशंका जता अपने परिचित तांत्रिक बाबा बृजेश यादव से मिलवाया. तांत्रिक ने नवविवाहिता को देखते ही प्रेत बाधा बताई. सास ने उपाए पूछा तो घर पर पूजा कर शुद्धिकरण करने के लिए कहा. वह 15 जुलाई को घर पर पूजा करने आया और शुद्धिकरण के नाम पर नवविवाहिता को छोड़ परिवार के अन्य लोगों को घर से बाहर कर दिया.

पीड़िता का आरोप है कि, तांत्रिक ने पूजा के दौरान नहाकर आने को कहा. जब वह लौटी तो तांत्रिक ने मंत्र फूंकते हुए एक शीशी से पाउडर निकाल उसकी नाक पर लगा दिया,जिससे वह बेहोश हो गई. करीब एक घंटे बाद होश आने पर उसकी हरकत देखी तो विरोध किया. इस पर तांत्रिक ने धमकाया कि अब सारी प्रेत बाधा दूर हो चुकी है. शिकायत करने की बात पर तांत्रिक ने कहा कि अगर किसी के सामने मुंह खोला तो तेरी जिंदगी बर्बाद कर दूंगा. प्रेत बाधा के चलते कोई उस पर भरोसा नहीं करेगा. यह बोलकर आरोपी वहां से चला गया. देर शाम पीड़िता ने पति और सास को घटना बताई. परिवार अगले दिन चौकी पहुंचा, लेकिन चौकी पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई. इसके बाद परिवार सचेंडी थाने पहुंचा.

थाना प्रभारी दिनेश सिंह बिष्ट ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित तांत्रिक के खिलाफ दुष्कर्म समेत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता का मेडिकल कराया जा रहा है. मेडिकल के बाद सोमवार को मजिस्ट्रेटी बयान के लिए भेजा जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-