पाकिस्तान : परिवार के खिलाफ शादी करने पर नवविवाहित जोड़े को दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या

पाकिस्तान : परिवार के खिलाफ शादी करने पर नवविवाहित जोड़े को दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या

प्रेषित समय :12:47:08 PM / Tue, Jul 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

क्वेटा. पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे देश में गुस्से और आक्रोश की लहर दौड़ा दी है. कुछ लोग दिनदहाड़े एक युवक और युवती को बेहद नजदीक से गोली मारते दिख रहे हैं, जबकि हत्यारे खुद ही इस पूरी वारदात को फिल्मा रहे हैं. मामले के तूल पकडऩे के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक लड़की के भाई और एक कबीलाई सरदार समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 9 अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

यह बर्बर हत्या बलूचिस्तान के डिघारी जिले में की गई. कुछ लोग पिकअप ट्रकों में एक पहाड़ी इलाके में पहुंचते हैं. वहां मौजूद एक युवती, जो खुद को कानूनी तौर पर विवाहित बताती है, स्थानीय भाषा में हमलावरों से कहती है, आओ, मुझसे सात कदम चलो, फिर मुझे गोली मारना. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि उसने यह बात किस संदर्भ में कही. इसके तुरंत बाद, एक हमलावर उसे तीन गोलियां मारता है और वह जमीन पर गिर जाती है. फिर वही हमलावर एक अन्य साथी के साथ मिलकर उसके पति को भी गोलियों से भून देता है. 

पुलिस के अनुसार, मारे गए नवविवाहित जोड़े की पहचान बानो बीबी और अहसान उल्लाह के रूप में हुई है. उनका गुनाह सिर्फ इतना था कि उन्होंने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी. चौंकाने वाली बात यह है कि परिवार के किसी भी सदस्य ने इस निर्मम हत्या की सूचना पुलिस को नहीं दी. स्थानीय पुलिस ने खुलासा किया है कि यह हत्या एक स्थानीय कबीलाई नेता, सरदार सतकजई के आदेश पर की गई थी. यह आदेश लड़की के भाई की शिकायत पर दिया गया था, जो इस शादी से बेहद नाराज था.

इस मामले में बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 11 आरोपियों में लड़की का भाई और कबीलाई सरदार सतकजई भी शामिल हैं. बाकी फरार आरोपियों को पकडऩे के लिए छापेमारी जारी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-