विश्वसनीय डेटा सेंटर का हब बनेगा मध्यप्रदेश, विदेश से लौटने के बाद सीएम की कैबिनेट बैठक, अनुपूरक बजट पर हुई चर्चा

विश्वसनीय डेटा सेंटर का हब बनेगा मध्यप्रदेश, विदेश से लौटने के बाद सीएम की कैबिनेट बैठक, अनुपूरक बजट पर हुई चर्चा

प्रेषित समय :16:24:01 PM / Tue, Jul 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी के सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में कैबिनेट बैठक हुई. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने 13 से 19 जुलाई तक हुई अपनी दुबई-स्पेन निवेश यात्रा की जानकारी मंत्रियों को दी. कैबिनेट में मानसून सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले अनुपूरक बजट और वित्त विधेयकों पर भी चर्चा हुई है.

कैबिनेट बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने विदेश दौरे के दौरान डेटा सेंटर्स का निरीक्षण किया है. विश्वसनीय डेटा सेंटर्स विकसित करने की योजना पर विचार हुआ है. डेटा एक्सचेंज व विकास से जुड़े इस सिस्टम में शोधकर्ता, नीति-निर्माता भी शामिल होंगे. यह प्रयास एमपी को एक डेटा-सक्षम व सुरक्षित राज्य के रूप में पहचान दिलाएगा.

मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि कैबिनेट में एमपी पावर जनरेटिंग कंपनी द्वारा गांधी सागर जल विद्युत गृह के अपग्रेडेशन को मंजूरी दी गई है. यहां राणा प्रताप राजस्थान द्वारा 75 मेगावाट का प्लांट भी संचालित किया जा रहा है. एमपी के हिस्से के 115 मेगावाट संयंत्र की क्षमता अब बढ़ाई जा रही है. 40 साल पुराने इस प्लांट के आधुनिकीकरण पर 464 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसमें सरकार का 30 प्रतिशत हिस्सा होगा, शेष राशि लोन से जुटाई जाएगी.

बिजली दरों की चिंता तो सोलर एनर्जी अपनाएं-

अगर किसी को बिजली की दरों को लेकर चिंता है तो वह सोलर एनर्जी की ओर रुख करे. सोलर से न केवल खुद के लिए सस्ती बिजली मिल सकती है, बल्कि इसे बेचकर आमदनी भी की जा सकती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सोलर सूर्यघर योजना के तहत आमजन को सस्ती सौर ऊर्जा की सुविधा दी है. इसका लाभ उठाया जा सकता है. मंत्री विजयवर्गीय ने यह बात एक पत्रकार के सवाल के जवाब में कही, जिसमें पूछा गया था कि क्या मेट्रो किराए में बदलाव को लेकर कोई निर्णय लिया गया है.
कैबिनेट में इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा-

-पचमढ़ी को बायोस्फीयर रिजर्व घोषित किया गया है. राज्य सरकार जैव विविधता, टाइगर रिजर्व व पर्यावरणीय पर्यटन को लेकर गंभीर है. पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इन क्षेत्रों का समुचित विकास किया जाएगा.

-मुख्यमंत्री ने खाद वितरण को लेकर चिंता जताई. उन्होंने सभी मंत्रियों से कहा कि वे अपने-अपने प्रभार वाले जिलों में खाद की व्यवस्था सुनिश्चित करें. बोनी का काम शुरू हो गया है, ऐसे में किसानों को समय पर खाद मिलना चाहिए. साथ ही नकली खाद पर सख्ती से रोक लगाई जाए.

-महाकाल की सवारी इस बार लोक नृत्य थीम पर आधारित रही, जिसमें गुजरात के आदिवासी नृत्य की विशेष प्रस्तुति दी गई. लाखों श्रद्धालु पहुंचे. इतनी भीड़ को नियंत्रित करने का कार्य प्रशासनिक टीम ने बखूबी किया.

विदेश यात्रा पर निवेश प्रस्ताव की दी जानकारी-

मुख्यमंत्री ने बैठक से पहले बताया कि इस यात्रा के दौरान कुल 11119 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. जिससे लगभग 14500 नए रोजगार सृजित होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि यह यात्रा मध्य प्रदेश को वैश्विक निवेश के नक्शे पर एक नई पहचान दिलाने वाली रही और यूरोप तथा खाड़ी देशों में यह संदेश गया है कि मध्य प्रदेश निवेश के लिए मित्रवत राज्य है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-