प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त, 2025 तक बढ़ी

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 15 अगस्त, 2025 तक बढ़ी

प्रेषित समय :20:32:03 PM / Tue, Jul 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार (पीएमआरबीपी) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15.08.2025 तक बढ़ा दी गई है. आवेदन प्राप्‍त करने की प्रक्रिया राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार पोर्टल https://awards.gov.in पर 01.04.2025 से शुरू हो चुकी है. यह पुरस्कार उन बच्चों को दिया जाता है जो बहादुरी, सामाजिक सेवा, पर्यावरण, खेल, कला और संस्कृति तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में स्तर पर मान्यता के योग्य है.      

पांच वर्ष से अधिक 18 वर्ष से कम आयु का कोई भी बच्चा (31 जुलाई, 2025 तक) जो भारतीय नागरिक है और भारत में रहता है, पुरस्कार के लिए पात्र है.

किसी भी नागरिक से खुले नामांकन केवल राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार पोर्टल  https://awards.gov.in.के माध्‍यम से प्राप्‍त किए जाएंगे. पुरस्कार के लिए स्वयं नामांकन और सिफारिशों, दोनों पर विचार किया जाएगा बशर्ते वे ऑनलाइन किए गए हों. ऑनलाइन आवेदन प्राप्‍त करने की अंतिम तिथि 15.08.2025 है. अधिक जानकारी के लिए राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार पोर्टल https://awards.gov.in. देखें. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-