एमपी के जबलपुर सहित 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 24 घंटे में 5 इंच बारिश के आसार, 4 दिन ऐसा ही रहेगा मौसम

एमपी के जबलपुर सहित 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

प्रेषित समय :15:14:46 PM / Tue, Jul 22nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में चार दिन से थमी बारिश का दौर एक बार फिर शुरु हो गया है. जबलपुर, भोपाल सहित 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यहां अगले 24 घंटे में 5 इंच तक पानी गिर सकता है.

मौसम विशेषज्ञों की माने तो अगले कुछ घंटों के दौरान बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सिवनी, इंदौर, देवास, उज्जैन, हरदा, पांढुर्णा, खरगोन व सीहोर जिलों में हल्की बारिश, आंधी चलने की संभावना जताई है. विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम के  कारण अगले चार दिन तक भारी बारिश का दौर रहेगा है. वहीं मानसून ट्रफ लाइन भी एक्टिव है. दूसरी ओर 24 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में नया लो दम दबाव का क्षेत्र सक्रिय हो रहा है. इसका असर भी प्रदेश में देखने को मिलेगा. मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे के दौरान हल्की बारिश का दौर रहा. भोपाल, इंदौर,उज्जैन सहित 12 से अधिक जिलों में बारिश हुई.

इंदौर-सिवनी में पौन इंच पानी गिर गया. वहीं सतना-सीधी में आधा इंच से ज्यादा खजुराहो, उमरिया व बालाघाट के मलाजखंड में करीब आधा इंच बारिश हुई. दमोह, जबलपुर, सागर, रायसेन में भी बारिश का दौर चला. मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों के दौरान बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, नर्मदापुरम, छिंदवाड़ा, सिवनी, इंदौर, देवास, उज्जैन, हरदा, पांढुर्णा, खरगोन व सीहोर जिलों में हल्की बारिश, आंधी चलने की संभावना जताई है. गौरतलब है कि प्रदेश में इस मानसूनी सीजन में औसत 20.7 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि अब तक 13.2 इंच बारिश होनी थी. इस हिसाब से 7.5 इंच बारिश ज्यादा हो चुकी है. जो 57 प्रतिशत अधिक है. 3 जिले निवाड़ी, टीकमगढ़ व श्योपुर में तो कोटा पूरा हो चुका है. इन जिलों में सामान्य से 15 प्रतिशत ज्यादा पानी गिर चुका है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-