ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल, आगरा-मुंबई नेशनल हाइवे पर मंगलवार-बुधवार की दरम्यान शीतला माता मंदिर गेट के पास एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रहे कांवडिय़ों को रौंद दिया. इस हादसे में चार कांवडिय़ों की मौत हो गई. तीन कांवडिय़ों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक की अस्पताल में मौत हो गई. हादसे में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए हैं. कार की टक्कर लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पुलिस की तुरंत मौके पर पहुंच गई.
रौंदने के बाद झाडिय़ों में पलटी कार
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो हादसा देर रात करीब एक बजे के आसपास हुआ. जहां कांवडिय़ों का जत्था शीतला माता मंदिर के पास हाईवे किनारे पैदल-पैदल जा रहा था. तभी तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार बेकाबू हो गई और कांवडिय़ों के जत्थे पर चढ़ गई. कांवडिय़ों को रौंदते हुए कार झाडिय़ों में घुसकर पलट गई. बताया जा रहा है कि जब ये हादसा हुआ उस वक्त कार की रफ्तार काफी ज्यादा थी, जिससे टक्कर लगते ही कांवडिय़ां काफी दूर जाकर गिरे. जिससे तीन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
एक ही गांव के थे सभी मृतक कांवडिय़ा
बताया जा रहा है कि इस हादसे में मारे गए सभी कांवडिय़ा ग्वालियर के घाटीगांव क्षेत्र की सिमरिया पंचायत के रहने वाले थे. जिनकी पहचान पूरन बंजारा निवासी सीडना का चक सिमरिया, रमेश बंजारा और दिनेश बंजारा निवासी सिमरिया और धर्मेंद्र उर्फ छोटू निवासी घाटीगांव के रूप में की गई है. इस हादसे में कई कांवडि़ए घायल भी हुए हैं, जिन्हें ग्वालियर के जेएएच ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया.
शिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए जा रहे थे गंगाजल
बताया जा रहा है कि घाटीगांव के सिमरिया पंचायत के रहने वाले लोग दो दिन पहले कांवड़ यात्रा पर निकले थे. ये लोग भदावना से गंगाजल लेकर घाटीगांव लौट रहे थे. उन्हें बुधवार को सावन की शिवरात्रि के मौके पर गंगाजल से महादेव का जलाभिषेक करना था, लेकिन उससे पहले ही वे हादसे का शिकार हो गए. शुरुआती जांच में पता चला है कि कार का टायर अचानक फट गया, जिसके चलते कार का संतुलन बिगड़ गया और उसने कांवडिय़ों को रौंद दिया. वहीं कार में एयरबैग खुलने से कार सवार लोगों की जान बच गई. हालांकि हादसे में वे भी घायल हो गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




