MP: सागर में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए ज्वाइंट कमिश्रर सहकारिता, EOW टीम की दबिश

MP: सागर में 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़े गए ज्वाइंट कमिश्रर सहकारिता, EOW टीम की दबिश

प्रेषित समय :17:51:47 PM / Wed, Jul 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, सागर. एमपी के सागर में सहकारिता विभाग के ज्वाइंट कमिश्रर को सागर में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है. वह सेल्समैन के पद की अनुशंसा करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहे थे. मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने जांच शुरु कर दी है.

ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने बताया कि क दिग्विजय सिंह उर्फ घनश्याम राजपूत ग्राम पनवारी घुवारा जिला छतरपुर ने सेल्समैन पद पर भर्ती के लिए आवेदन किया था. जिसकी  अनुशंसा संयुक्त पंजीयक शिवेंद्र देव पांडे को करना है. इस संबंध में शिवेन्द्र देव पांडे से मुलाकात की. उन्होने अनुशंसा करने के एवज में 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की. बाद में बात 50 हजार रुपए में पक्की हुई. इसके बाद पीडि़त ने ईओडब्ल्यू एसपी से शिकायत की.

शिकायतकर्ता आज 50 हजार रुपए लेकर आफिस पहुंचा और संयुक्त पंजीयक शिवेंद्र देव को 50 हजार रुपए दिए. तभी ईओडब्ल्यू के अधिकारियों ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. कार्रवाई में ईओडब्ल्यू के डीएसपी उमा नवल आर्य, इंस्पेक्टर प्रशांत मिश्रा, आदेश जैन, एसआई अंजली तिवारी, सोनल पांडेय, सूबेदार रोशनी सोनी, अतुल पंथी, प्रधान आरक्षक आसिफ अली, ब्रजेन्द्र सिंह राजपूत, रामसजीवन यादव, अफसर अली, आशीष मिश्रा, अंकित मिश्रा व आकाश दीक्षित की सराहनीय भूमिका रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-