50 मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ आरएसएस चीफ की बैठक, कई अह्म मुद्दो पर हुई चर्चा

50 मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ आरएसएस चीफ की बैठक, कई अह्म मुद्दो पर हुई चर्चा

प्रेषित समय :17:47:57 PM / Thu, Jul 24th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने की एक उल्लेखनीय पहल के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने आज दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुस्लिम धर्मगुरुओं और बुद्धिजीवियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में आरएसएस के महासचिव दत्तात्रेय होसबोले, सह महासचिव कृष्ण गोपाल, वरिष्ठ नेता रामलाल व इंद्रेश कुमार भी मौजूद थे. सूत्रों के अनुसार अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख उमर अहमद इलियासी सहित कई मुस्लिम धार्मिक नेता इस बैठक में भाग लिया.

आरएसएसए अपने संबद्ध संगठन मुस्लिम राष्ट्रीय मंच (एमआरएम) के माध्यम से मुस्लिम मौलवियों, विद्वानों व समुदाय की प्रमुख हस्तियों के साथ सक्रिय रूप से जुड़ रहा है. 2023 में एमआरएम ने अल्पसंख्यक समुदाय से जुडऩे और एक राष्ट्र, एक ध्वज, एक राष्ट्रगान की अवधारणा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक राष्ट्रव्यापी अभियान की योजना की घोषणा की है. गौरतलब है कि सितंबर 2022 में भागवत ने भारत में धार्मिक समावेशिता को बढ़ावा देने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए कई प्रमुख मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मुलाकात की.

इस बैठक का उद्देश्य आरएसएस के विचारों का प्रचार.प्रसार करना और समुदायों के बीच आपसी समझ को बढ़ावा देना था. ज्ञानवापी मस्जिद विवाद, हिजाब विवाद और जनसंख्या नियंत्रण जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई. इस बैठक में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) एस वाई कुरैशी, दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलाधिपति लेफ्टिनेंट जनरल ज़मीर उद्दीन शाह, पूर्व सांसद शाहिद सिद्दीकी और व्यवसायी सईद शेरवानी जैसे कई बुद्धिजीवियों ने भाग लिया. अक्टूबर 2022 में आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने नई दिल्ली स्थित हजऱत निज़ामुद्दीन दरगाह का दौरा किया और दरगाह परिसर में मिट्टी के दीये जलाए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-