पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर की हाथीताल कॉलोनी क्षेत्र में देर रात अचानक एक के बाद एक कई ब्लास्ट हुए. धमाकों की आवाज सुन स्थानीय लोगों ने पार्षद और पुलिस को सूचना दी. कुछ ही देर में दमकल टीम मौके पर पहुंची और ऑटो एवं वैन में लगी आग बुझाने में जुट गई. बताया जा रहा है कि ऑटो में अवैध रूप से एलपीजी गैस भरी जा रही थीण् जिसके चलते यह घटना हुई है.
घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है. एक घंटे की मशक्कत के बाद दमकल टीम ने ऑटो और वैन में लगी आग पर काबू पा लिया. लोगों का कहना है कि रात करीब 9 अचानक तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी. लोगों को लगा कि ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट के कारण धमाके हुए हैं. बाहर निकलकर देखा तो ऑटो-वैन में आग लगी थी. मौके पर भीड़ जमा हो गई और 108 एवं डॉयल-100 को सूचना दी.
लोगों ने बताया कि यहां लंबे समय से वाहनों में गैस भरी जाती है. इस घटना के समय भी गैस रिफिलिंग की जा रही थी. बता दें कि शहर में घरेलू गैस से कई वाहन चल रहे हैं. गोरखपुर पुलिस ने घटना की जांच के बाद कहा कि यहां अवैध रूप से गैस की रिफिलिंग होती है, लोगों ने घटना की आशंका जताई थी. अब ऐसा पाया गयाए तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

