बांसवाड़ा (व्हाट्सएप- 8875863494). पूर्व कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने कहा है कि- शिक्षा जीवन की सबसे महत्वपूर्ण आवश्यकता है और शिक्षा के माध्यम से ही प्रगति तथा नेतृत्व क्षमता का विकास किया जा सकता है l
मालवीया शुक्रवार को बांसवाड़ा जिले के बागीदौरा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नौगामा में आयोजित उच्च माध्यमिक, माध्यमिक, उच्च प्राथमिक, प्राथमिक एवं निजी विद्यालयों के संस्था प्रधानों की दो दिवसीय सत्रारंभ वॉकपीठ के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे l
कार्यक्रम की अध्यक्षता सीबीईओ श्रीमती रेखा रोत ने की और विशेष अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह अशोक सुथार, भाजपा ब्लाक अध्यक्ष ओमप्रकाश सुथार, क्षेत्र के अग्रणी संत स्वामी विवेकानंद महाराज बड़ोदिया, नरेश परमार सरपंच ग्राम पंचायत नौगामा, सुभाष जैन निदेशक एस एन जी पब्लिक स्कूल, दिलीप तबीयत अध्यक्ष वाकपीठ रहे l
अपने संबोधन में मालवीया ने कहा कि भारत हमेशा से विश्व गुरु रहा है और भारत ने दुनिया को ज्ञान रूपी मार्गदर्शन दिया है l देश की प्रतिभाएं आज भी विश्व में कई क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही है l उन्होंने कहा कि भारत की वैश्विक मंच पर प्रभावी उपस्थिति हमारे नेतृत्वकर्ताओं महत्वपूर्ण उपलब्धि है l मालवीया ने आश्वस्त किया कि शैक्षिक गतिविधियों के प्रभावी संचालन में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी और शैक्षिक विकास के लिए हर संभव सहयोग किया जाएगा l अध्यक्षता करते हुए सीबीईओ श्रीमती रेखा रोत ने बागीदौरा ब्लॉक की शैक्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए नवाचारों के उपयोग के माध्यम से प्रभावी शिक्षण व्यवस्था संचालित करने का विश्वास दिलाया l उन्होंने कहा कि वाकपीठ के माध्यम से शिक्षा एवं विद्यालय संचालन से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों के बारे में जानकारियों का आदान-प्रदान करने के साथ ही विषय विशेषज्ञ के मार्गदर्शन द्वारा विभाग की नवीनतम योजना व कार्यक्रमों से अवगत करवाना है l उन्होंने ब्लॉक में उपलब्ध शैक्षिक संसाधनों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शैक्षिक योजनाओ व कार्यक्रमों में बागीदौरा के लिए बेहतर उपलब्धियां अर्जित करने का प्रयास किया जाएगा l
इस दौरान वक्ताओं ने अपना उद्बोधन में विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों व गतिविधियों में जनभागीदारी व सहयोग के लिए विश्वास दिलाया l
इस दौरान विषय विशेष पर विशेषज्ञों की वार्ताओं का आयोजन हुआ, जिसमें शिक्षा सेवा अधिकारी प्रेमप्रकाश पटेल ने डिजिटल लिटरेसी, शिक्षा सेवा अधिकारी नीरज उपाध्याय ने कक्षा प्रबंधन एवं बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन, शिक्षा सेवा अधिकारी मनीष दोशी ने सीसीए रूल व विभागीय कार्यवाही प्रक्रिया पर तथा एस एन जी पब्लिक स्कूल के सुभाष नानावटी ने निशुल्क शिक्षा पर विशिष्ट जानकारियां दी l इससे पूर्व कार्यक्रम के आरंभ में अतिथियों ने सरस्वती प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ववलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नीरज दोषी एवं वाकपीठ कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत किया l कार्यक्रम के दौरान इस वर्ष सेवानिवृत होने वाले संस्था प्रधानों व अन्य प्रतिनिधियों का अभिनंदन किया गया l
इस दौरान उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम वाले शिक्षकों व विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया l कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने मनमोहक साहित्यिक-सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी l कार्यक्रम आयोजन में वाकपीठ मंच के पदाधिकारी व सदस्य रमेश चंद्र पाटीदार, हिमांशु ठाकुर, नानूलाल डामोर, कलावती यादव, आनंदी कटारा, सुशील चंद्र सोनी, मनीष कुमार दोषी, अरुण जोशी, पवन सोनी, मुकेश दोसी, शांत भगोरा, हरीश पाटीदार, उमेश रावल आदि का सहयोग रहा l
कार्यक्रम का संचालन मनोज जोशी ने किया एवं अंत में वीरेंद्र सिंह राव ने आभार व्यक्त किया l इस दौरान अतिथियों एवं विभागीय प्रतिनिधियों सहित विद्यार्थियों ने एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत परिसर में पौधारोपण किया तथा पौधों को बचाने का संकल्प दोहराया l

