लखनऊ. अवैध धर्मांतरण के सरगना छांगुर उर्फ जमालुद्दीन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है. शनिवार को छांगुर के भतीजे सबरोज के ठिकानों पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा और सरकारी जमीन पर बने अवैध निर्माण को ढहा दिया. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे. गैडास बुजुर्ग थाना क्षेत्र के रेहरा माफी में सबरोज का ठिकाना सरकारी जमीन पर बनाया गया था. वहीं, छांगुर के करीबियों पर प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई भी जारी है.
छांगुर का गिरोह राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में भी जुटा था. देश भर में अपने अवैध कारनामों का जाल बुना था. इसमें तीन हजार से अधिक लोगों को शामिल किया था. छांगुर के कई राज तो सामने आ चुके हैं, लेकिन उसके देश के संदिग्ध या प्रतिबंधित संस्थाओं से ताल्लुक की छानबीन हो रही है.
छांगुर ने दुबई, सऊदी, तुर्की जैसे देशों में अपनी पहुंच बनाई थी. इससे माना जा रहा है कि उसके सबंध उन संस्थाओं से भी रहे हैं कि जो देश में अशांति फैला रही हैं. देश में छांगुर का नाम सर्वाधिक धर्मांतरण कराने में दर्ज हो चुका है. छांगुर बाबा से पीडि़त कई जिलों में शिकायतें कर रहे हैं. कार्रवाई होने के बाद लोगों के हौसले बुलंद हुए हैं, जिससे छांगुर के करतूत और उनसे जुड़े लोगों का नाम उजागर हो रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




