पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम झुरु-झुरु रांझी स्थित परियट पुल पर अपने दोस्त के साथ बैठकर शराब पी रहे युवक धर्मेन्द्र कोल ने अचानक उफनाती नदी में छलांग लगा दी. धर्मेन्द्र को नदी में कूदते देख दोस्त चीख पड़ा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम से तलाश कराई लेकिन अभी तक धर्मेन्द्र का कहीं पता नहीं चल सका है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार धर्मेन्द्र कोल बीती देर रात अपने दोस्त गोलू व राज के साथ मोटर साइकल से झुरू-झुरू गांव के पास स्थित परियट नदी के पुल पर पहुंचा. जहां पर दोनों दोस्त बैठकर शराब पी रहे थे. शराब पीते पीते धर्मेन्द्र अचानक खड़ा हुआ और पुल से उफनाती नदी में छलांग लगा दी. धर्मेन्द्र को नदी में कूदते देख दोस्त स्तब्ध रह गया. वहीं युवक देखते देखते पानी में गायब हो गया. धर्मेंद्र के साथ बैठकर शराब पी रहा गोलू फौरन मौके से फरार हो गया.
वहीं राज कोल रात को रांझी थाने पहुंचा और सारी घटना पुलिस को बताई. रात होने के कारण धर्मेंद्र की सर्चिंग नहीं हो पाई. आज सुबह से एसडीआरएफ की टीमें युवक को तलाश में जुटी हैं. रांझी टीआई उमेश गोल्हानी का कहना है कि धर्मेंद्र मस्ताना चौक रांझी का रहने वाला है. उसके परिवार वालों को सूचना दे दी गई है. पुलिस का कहना है कि मामले में फरार हुए गोलू की भी तलाश की जा रही है, जिसके मिलने के बाद पूछताछ की जाएगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

