MP: नरसिंहपुर में नवजात बालिका की हत्या कर कचरे में फेंकी लाश..!

MP: नरसिंहपुर में नवजात बालिका की हत्या कर कचरे में फेंकी लाश..!

प्रेषित समय :17:36:06 PM / Sun, Jul 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नरसिंहपुर. मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर स्थित ग्राम सास-बहू करेली में आज उस वक्त सनसनी फैल गई. जब लोगों ने कचरे के ढेर में नवजात बालिका का शव देखा. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के पाया कि नवजात के गले में गहरी चोट के निशान है, जिसे देखकर यही कहा जा रहा था कि नवजात बालिका की हत्या कर फेंका गया है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार सास-बहू गांव में अज्ञात व्यक्ति ने नवजात बालिका की हत्या कर लाश को एक कचरे के ढेर में फेंक दी. आज दोपहर डेढ़ बजे के लगभग कुछ लोग जब कचरा फेंकने के लिए  पहुंचे तो नवजात बालिका की लाश देखी तो पुलिस को खबर दी.

बालिका की लाश मिलने की खबर गांव में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते गांव के सैकड़ों लोग एकत्र हो गए, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही. नवजात के गले में चोट के निशान देखकर यही कहा जा रहा था कि किसी ने हत्या करने के बाद लाश को कचरे में फेंक दिया है. वहीं पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट में मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. हालांकि पुलिस अधिकारियों द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है किसी को नवजात को फेंकते हुए देखा है या नही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-