यूपी पुलिस में अग्निवीरों को मिलेगा 20 प्रतिशत आरक्षण, सीएम योगी ने की घोषणा

यूपी पुलिस में अग्निवीरों को मिलेगा 20 प्रतिशत आरक्षण, सीएम योगी ने की घोषणा

प्रेषित समय :15:05:00 PM / Sun, Jul 27th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 26वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि कारगिल युद्ध पाकिस्तान द्वारा थोपा गया था. जिसका भारत ने ऑपरेशन विजय के तहत दुश्मन को करारा जवाब दिया.

उन्होंने कहा कि कारगिल एक चुनौतीपूर्ण जगह थी जहां दिन में भी तापमान माइनस 50 डिग्री रहता है. लेकिन पाकिस्तान के कायर भारतीय सेना के पराक्रम के आगे टिक नहीं पाए. तत्कालीन पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ अमेरिका गए और अमेरिका ने दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन वाजपेयी जी ने कहा कि चाहे अमेरिका हो या कोई भी विश्व शक्तिए भारत नहीं झुकेगा.

सीएम योगी ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि जो सैनिक अग्निवीर के रूप में देश की सेनाओं में अपना योगदान दे रहे हैं. जब वह सैनिक सेवानिवृत्त होगा तो हम ऐसे सैनिकों के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 20 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था कर रहे हैं. उन्होंने वहां मौजूद लोगों से कहा कि आपने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भी भारत का पराक्रम देखा होगा.

भारत के वीर जवानों और भारतीय सेना को पाकिस्तान को सबक सिखाने और पाकिस्तान के सभी आतंकवादी शिविरों को नष्ट करने में 22 मिनट भी नहीं लगे.  मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत कई देशों से लड़ रहा था. एक मोर्चे पर उसे ;पाकिस्तान कोद्ध तुर्कीए चीन और दुनिया के अन्य देशों से मदद मिल रही थी. लेकिन इतना सब होने के बावजूदए भारत की वीर सेना के सामने पाकिस्तान कुछ नहीं कर सका और अंतत: उसे आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

उन्होंने आगे कहा कि अगर हमें एक विकसित भारत के सपने को साकार करना है तो हमें उन षड्यंत्रों से सावधान रहना होगा जो हमें जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर बांटने का काम करते रहते हैं. इतिहास के किसी भी कालखंड में भारत बल, बुद्धि व शिक्षा में कभी कमजोर नहीं रहा. लेकिन जो लोग विकसित भारत नहीं चाहते जो लोग समर्थ भारत नहीं चाहते, जो लोग सशक्त भारत नहीं चाहते, वे जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर भारत को बांटते हैं, सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करते हैं और दुश्मनों को शह और प्रोत्साहन देते हैं. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उनकी सहानुभूति किसी गरीब के लिए नहीं है.

उनकी सहानुभूति देश के लिए नहीं है. उनकी सहानुभूति उन लोगों के लिए है जो घुसपैठियों के रूप में भारत के नागरिकों के अधिकारों को लूट रहे हैं. उन्हें इस बात की चिंता नहीं है कि भारत के नागरिकों को संविधान द्वारा दिया गया वोट का अधिकार मिले या नहींए बल्कि उन्हें इस बात की चिंता है कि एक घुसपैठिए को यह अधिकार मिले. ये वही लोग हैंए जो सत्ता में आने पर वंशवाद की राजनीति करते हैं और जातिवाद का सहारा लेकर सामाजिक ताने.बाने को नष्ट करने का काम भी करते हैं.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-