पटना. आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने महुआ सीट से निर्दलीय चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया है. तेजप्रताप यादव ने कहा कि टीम तेज प्रताप एक प्लेटफार्म है. हमारी टीम चुनाव में भी सभी को सपोर्ट करेगी, जो युवा पीढ़ी है, लडऩा चाहेगी. उन सबको सपोर्ट किया जाएगा.
उन्होने कहा कि पूरी उम्मीद है कि चाचा इस बार सीएम नहीं बनेंगे. जो युवा, शिक्षा, रोजगार स्वास्थ्य सेवा की बात करेगा वही सरकार बनाएगा. तेजप्रताप यादव ने कहा कि महुआ से चुनाव लड़ेंगे यह हम पहले ही बोल चुके हैं. जो विरोधी हैं उनको खुजली चालू हो गई है. ऐसे लोग गाल खुजलाते रहेंगे. महुआ से अभी आरजेडी के मुकेश कुमार विधायक हैं. उन्होंने 2020 के चुनाव में जेडीयू की आशमा परवीन को 13687 वोटों से हराया था. तेज प्रताप वर्तमान में हसनपुर सीट से विधायक हैं. तेजप्रताप यादव ने आगे यह भी कहा कि भोजपुर के शाहपुर से भी लोग पूरे दम खम के साथ जुड़े हैं. इस चुनौती को दोनों भाई मिल कर स्वीकार कर रहे हैं. आगे की रणनीति बना रहे हैं. मदन जी को निर्दलीय जीताने का काम करना है. उनको सदन भेजना है.
पीली टोपी में नजर आए तेज प्रताप-
तेजप्रताप यादव पहली बार पीली टोपी पहने नजर आए. इससे पहले वो हरी टोपी पहना करते थे. जब पत्रकारों ने इसको लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने बताया कि टीम तेजप्रताप यादव के झंडे में पीला और हरा दोनों रंग है.
नया फेसबुक पेज, लिखा टीम तेज प्रताप-
आरजेडी से 6 साल के लिए निकाले गए लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया फेसबुक पर अपना नया पेज लॉन्च किया था. उन्होंने पेज का नाम टीम तेजप्रताप यादव रखा है. इसके कवर इमेज पर लिखा है जिसका कायम है प्रताप, वह है आपका अपना तेजप्रताप.
30 जून को अनुष्का से मिलने पहुंचे थे तेजप्रताप-
लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव 30 जून को बाइक से अनुष्का यादव के घर पहुंचे. वो करीब 7 घंटे अनुष्का के घर पर रहे थे. अनुष्का के घर से निकलने के बाद तेजप्रताप यादव ने कहा कि मेरा पारिवारिक रिश्ता है. इसलिए मिलने आया हूं. लोगों से मिलता जुलता रहता हूं. पत्रकारों ने तेजप्रताप से पूछा कि घर कब ले जाएंगे. इस सवाल को तेजप्रताप टाल गए और गाड़ी का दरवाजा बंद कर लिया.
तेजप्रताप बोले. प्यार कियाए कोई गलती नहीं-
इससे पहले एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में तेजप्रताप माना कि अनुष्का के साथ उनकी फोटो सही थी. पोस्ट व फोटो भी उन्होंने ने ही सोशल मीडिया पर डाला था. उन्होंने ये भी कहा कि प्रेम सब करते हैं. प्यार किया तो किया...कोई गलती नहीं की..कोई मुझे जनता के दिल से नहीं निकाल सकता. मेरा ही पोस्ट था वो फोटो-वीडियो भी मैंने ही डाले थे. पोस्ट मेरी आईडी से हुआ था. पोस्ट व तस्वीरें सही थीं. प्यार सब लोग करते हैं. प्रेम की कीमत भी चुकानी पड़ती है. प्रेम किया तो क्या कुछ गलत नहीं किया. हम जनता के लिए काम करना चाहते हैं. गौरतलब है कि 24 मई को सोशल मीडिया पर तेजप्रताप की अनुष्का यादव के साथ फोटो वीडियो वायरल हुई थी, जिसके बाद लालू यादव ने उन्हें 25 मई को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था.
दुश्मन पग.पग पर है-
तेजप्रताप ने कहा धीरे-धीरे सब लोग मान जाते हैं. कुछ समय के लिए लोगों ने सोचा होगा कि इनको पार्टी व परिवार से बाहर कर दें तो मेरा पापड़ बेला जाएगा, लेकिन ये सब पछताएंगे. ऐसे ही जनता हमें तेजू भइया नहीं बोलती है. दुश्मन पग-पग पर है. दुश्मन घर में भी हो सकते हैं. मेरे दुश्मनों को जनता जवाब देगी. मैं जनता के रास्ते फिर से पार्टी में आऊंगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

